Entertainment

भारत को घेरने वाले पॉर्न से लेकर पॉप स्टार्स को अक्षय कुमार का करारा जवाब

Spread the love

किसान आंदोलन पर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कई सिलेब्स और ग्रेटा थनबर्ग सहित कई इंटरनैशनल ऐक्टिविस्ट किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। रिहाना के बाद पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी इस मामले पर ट्विटर पर लिखा था। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्वीट वॉर के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा कि बिना जानकारी के कुछ भी कहना गलत है। कृषि कानून भारत की संसद से पारित हुए हैं। अब बॉलिवुड ऐक्टर्स अक्षय कुमार और अजय देवगन भारत का नाम खराब करने वाले इन ट्वीट्स के विरोध में आए हैं। उन्होंने देश के लोगों से एकजुट रहने के लिए कहा है। 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अलापा शांति का राग, ‘भारत संग निकले जम्मू-कश्मीर की त्रासदी का समाधान ‘

विदेश मंत्रालय ने जारी किया था बयान
रिहाना के ट्वीट के बाद ट्विटर पर मचे बवाल के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान में लिखा था कि भारत की संसद ने पूरी जिरह और बातचीत के बाद कृषि सेक्टर में सुधारवादी कानून पारित किया है। ये सुधार किसानों के बड़ा मार्केट और सहूलियत देंगे। भारत के कुछ हिस्सों के किसानों के बहुत छोटे से हिस्से को इन सुधारों पर शक है। जारी किए गए बयान में यह भी लिखा गया है कि इस आंदोलन पर कुछ ग्रुप अपना मुद्दा आगे लाकर इन्हें भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। बयान में 26 जनवरी पर देश की राजधानी में हुई हिंसा का भी जिक्र है।

#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/TfdgXfrmNt pic.twitter.com/gRmIaL5Guw— Anurag Srivastava (@MEAIndia) February 3, 2021

सिलेब्स के ट्वीट्स को बताया गैरजिम्मेदाराना
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की तरफ से यह गुजारिश की गई है कि ऐसे मामलों पर कॉमेंट करने से पहले मुद्दे को अच्छी तरह से समझ लिया जाए। सनसनी के लालच में सोशल मीडिया चल रहे हैशटैग्स और कॉमेंट्स, खासकर जिन्हें सिलेब्स कर रहे हैं, ना तो वे सही हैं न ही जिम्मेदारी भरे।


अक्षय कुमार और अजय देवगन ने दिया जवाब
इस पर अक्षय कुमार ने लिखा है, किसान हमारे देश का बहुत अहम हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं को हल करने की जो कोशिश की जा रही है वह सबके सामने है। इस सौहार्दपूर्ण प्रस्ताव का समर्थन करें, ना कि उनका ध्यान दें जो कि मतभेद करवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अजय देवगन ने लिखा है, भारत और भारत की पॉलिसीज के खिलाफ किसी झूठे प्रोपागैंडा में मत आइए। इस घड़ी में बिना किसी झगड़े के एकजुट होने की जरूरत है।

Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting ??#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2021

 Bihar: केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने वाली बिहार की ‘मर्दानी’ को ससुरालवालों ने पीटा, संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला

Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. ??#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021

रिहाना और मिया खलीफा ने किए थे ये ट्वीट्स
रिहाना ने लिखा था, हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? साथ ही #FarmerProtest वहीं मिया खलीफा ने ट्वीट किया है कि मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर आखिर क्या चल रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आस-पास इंटरनेट काट दिया?’

why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021

 Supreme Court On Kisan Andolan: किसान आंदोलन और हिंसा पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों का किया सपोर्ट
रिहाना ने ट्वीट के साथ खबर ट्वीट की है जिसमें लिखा है कि पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने दिल्ली के आसपास इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। रिहाना के ट्वीट के बाद जानी-मानी स्वीडिश इन्वाइरनमेंटल ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर लिखा है, हम एकजुटता से भारत के किसानों के साथ हैं। अब इस मुद्दे से कई इंटरनैशनल ऐक्टिविस्ट जुड़ रहे हैं।

We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
https://t.co/tqvR0oHgo0— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *