Sports

Gautam Adani News: गौतम अडानी ने खरीद ली गुजरात की ये स्पोर्ट्स टीम, एक नए अवतार में दिखेगा बेहद पुराना खेल

Spread the love

हाइलाइट्स

  • घरेलू खेल को बढ़ावा देने के लिए अल्टीमेट खो-खो लीग शुरू हो रही है
  • इसकी गुजरात टीम को देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ने खरीद लिया है
  • वहीं जीएमआर समूह ने खो-खो की तेलंगाना टीम को खरीदा है
  • अल्टीमेट खो-खो का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और सोनी लिव पर सीधा प्रसारण होगा

नई दिल्ली: देश के बड़े कारपोरेट घरानों अडानी समूह और जीएमआर समूह ने अल्टीमेट खो-खो लीग की क्रमश: गुजरात और तेलंगाना फ्रेंचाइजी खरीदी हैं। यह लीग इस साल शुरू होगी, जिसका लक्ष्य इस घरेलू खेल को बढ़ावा देना है। फ्रेंचाइजी आधारित इस खो-खो लीग को डाबर समूह के चेयरमैन अमित बर्मन भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) के साथ मिलकर प्रमोट कर रहे हैं।

जीएमआर समूह ने दक्षिण भारत में खो-खो की लोकप्रियता को भुनाने के लिए तेलंगाना की टीम को चुना है। अल्टीमेट खो-खो का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) और इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

अल्टीमेट खो-खो के प्रमोटर और डाबर ग्रुप के चेयरमैन अमित बर्मन कहते हैं कि अल्टीमेट खो-खो देश के इस बेहद पुराने खेल को आधुनिक अवतार में लाएगा। इसमें एक नया फॉर्मेट होगा, जिससे ना सिर्फ खेल में नया दौर आएगा, बल्कि देखने वालों को भी एक शानदार अनुभव मिलेगा। वह कहते हैं कि ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *