नौ दिन में दूसरी बार हैक हुआ AIMIM का ट्विटर अकाउंट! लगाया एलन मस्क का फोटो
नई दिल्ली. हैकिंग दिन ब दिन एक समस्या बनती जा रही है. भारत में तो हैकिंग के कई मामले आए दिन सामने आते रहते है. एक तरफ जहां सामान्य लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होते रहते हैं तो वहीं रविवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को ही हैक कर लिया गया. हैकर्स ने एआईएमआईएम के अकाउंट से पार्टी सिंबल और असदुद्दीन की तस्वीर तक डिलीट कर डाली और अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया और यहां तक की प्रोफाइल पिक्चर में भी एलन मस्क की फोटो लगा दी.
सूत्रों के मुताबिक, एआईएमआईएमके इस अकाउंट को नौ दिन पहले भी हैक किया गया था, लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया. आपको बता दें कि एलन मस्क टेस्टा और स्पेसएक्स के प्रमुख हैं और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं.
एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल पर करीब 6.78 लाख फॉलोअर्स
पार्टी ने कहा कि इसे आज दोपहर लगभग एक बजे फिर से हैक कर लिया गया. एआईएमआईएम पार्टी से जुड़े लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्होंने पाया कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एलन मस्क का नाम लिखा है और तस्वीर भी उनकी ही लगी है.
हैदराबाद स्थित पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि नौ दिन पहले भी एआईएमआईएम का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था, लेकिन हमने ट्विटर से संपर्क किया और अकाउंट को बहाल कर दिया गया. अब फिर से अकाउंट हैक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. अकाउंट पर कोई नया ट्वीट पोस्ट नहीं किया गया. एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल पर करीब 6.78 लाख फॉलोअर्स हैं.