Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे इज बैक… 26 चौके-तीन छक्के, ठोका 253 बॉल में दोहरा शतक
मुंबई: अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोककर टीम इंडिया में अपनी वापसी की उम्मीदों को बरकरार रखा है। हैदराबाद के खिलाफ जारी राउंड-2 के मुकाबले में गुरुवार को रहाणे 204 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे ने अपनी मैराथन पारी में 261 गेंदें खेली जबकि डबल सेंचुरी 253 बॉल में ठोकी। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 26 चौके और 3 छक्के भी मारे। अपने कल के स्कोर 139 रन से आगे खेलते हुए आज दूसरे दिन रहाणे ने हर गेंदबाज की खबर ली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (162) और सरफराज खान (126*) के शतकों के बूते मुंबई ने अपनी पहली पारी 651/6 के विशाल स्कोर पर घोषित की।
टीम से बाहर चल रहे हैं अजिंक्य
मुंबई की पारी के 111वें ओवर में रहाणे को तनय त्यागराजन ने एक शानदार डिलीवरी में आउट किया। मुंबई का यह कप्तान इस साल की शुरुआत में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से टीम से बाहर हैं। सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले रहाणे अगर भारतीय रेड-बॉल टीम में वापसी करना चाहते हैं तो रणजी ट्रॉफी के पूरे सीजन में इसे तरह धूम मचानी होगी। इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स की बात करें तो अजिंक्य ने अब तक 82 टेस्ट में 38.52 की औसत से 12 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से 4931 रन बनाए हैं।
यशस्वी जायसवाल का शतक
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए 195 गेंद में 162 रन की पारी खेली। बीकेसी मैदान पर हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पृथ्वी साव (19) को जल्द पवेलियन भेजा। यशस्वी ने इसके बाद सूर्यकुमार के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 और रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी करके मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सूर्यकुमार यादव भी खेल रहे
लगभग तीन साल में अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए 80 गेंद में 90 रन की पारी खेली। पिछले 12 महीने में सीमित ओवरों के प्रारूप में संभवत: भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार ने लाल गेंद के क्रिकेट में भी उसी आक्रामकता का नजारा पेश किया, जिसके लिए वह छोटे प्रारूपों में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का मारा। पिछला प्रथम श्रेणी मैच फरवरी 2020 में खेलने वाले सूर्यकुमार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा कई बार जाहिर कर चुके हैं।