क्या लव जिहाद में हुई महिला सिपाही की हत्या? बिहार की कांस्टेबल के केस में परिवार के सनसनीखेज आरोप
हाइलाइट्स
- बिहार में महिला कांस्टेबल की हत्या पर बवाल
- बॉयफ्रेंड पर लगे सिपाही को मारने के आरोप
- परिवार ने कहा लव जिहाद में हुई बेटी की हत्या
कांस्टेबल प्रभा हत्याकांड
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब परिवारवालों ने बताया कि ये जानबूझकर की गई हत्या है जिसे छोटू हसन नाम के शख्स अंजाम दिया है। परिवारवालों के मुताबिक कुछ साल पहले हसन ने अपना नाम बदलकर प्रभा से दोस्ती की थी। काफी समय तक दोनों रिलेशन में थे, लेकिन इस बीच जब प्रभा को छोटू के धर्म के बारे में पता चला तो उसने हसन से अलग होने का फैसला किया।
क्या लव जिहाद में हुई सिपाही की हत्या?
परिवारवालों का कहना है कि मोहम्मद हसन प्रभा पर जबरदस्ती शादी का दवाब बनाने लगा, लेकिन धर्म अलग होने की वजह से प्रभा उससे शादी नहीं करना चाहती थी। इसके बाद उसने प्रभा को धमकियां देनी शुरू कर दी थी। करीब दो साल से वो अलग-अलग तरह से प्रभा को डराने धमकाने की कोशिश करता था। वो अलग-अलग फोन नबंर से न सिर्फ प्रभा बल्कि परिवार को भी धमकी दे रहा था।
परिवार का आरोप मोहम्मद हसन ने की हत्या
प्रभा के परिवार का कहना है कि उसने पहले प्रभा की कई फोटो भी वायरल की थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभा के पिता ने मोहम्मद हसन समेत उसके सात दोस्तों मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद दानिश, अब्दुल कादिर, विराट यादव और प्रियेश यादव के नाम पुलिस को बताए हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी हसन फरार है। मोहम्मद हसन फलका का रहने वाला है। सात में से पांच आरोपी कटिहार के ही हैं जबकि दो पूर्णिया के बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इस एंगल से केस की जांच कर रही है।