Entertainment

Britney Spears ने बाथरूम में शावर लेते हुए दिखाया वीडियो, पति ने कहा- वह कौन होते हैं जो उन्हें रोक पाएं

Spread the love
हॉलीवुड पॉप स्टार सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपने प्रफेशनल लाइफ से कहीं अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स सोशल मीडिया पर कई बार काफी कुछ उटपटांग करती दिखती हैं और इसे लेकर वह खूब चर्चा में भी रही हैं। हाल ही में ब्रिटनी ने वाइट नाइट गाउन में अपनी तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने खुद से ही शादी रचा ली है। इस पोस्ट पर उनके फैन्स परेशान हो उठे थे और उन्होंने चिंता जताई थी कि वह ठीक तो हैं! हालांकि, इसके बाद भी ब्रिटनी ने कुछ ऐसे वीडियोज़ और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो चिंताजनक दिख रही हैं। अब उनके पापा जेमी स्पीयर्स ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि उनकी बेटी कंजरवेटरशिप के बिना जिंदा रह पाती या नहीं।

शावर लेती हुई वीडियो में आई हैं नजर

ब्रिटनी स्पीयर्स ने 5 घंटे के अंदर 5 पोस्ट किए हैं। इनमें से एक में उन्होंने मेक्सिको की नाइट्स कहकर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में ब्रिटनी रात के अंधेरे में डांस करती नजर आ रही हैं। ब्रिटनी ने लिखा है कि वह अपने बर्थडे पर मेक्सिको के रेस्ट्रॉन्ट में डांस कर रही थीं। इसके अलावा ब्रिटनी ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो नहाने के दौरान और उसस ठीक पहले का है।

ब्रिटनी ने कहा- मैं 2 घंटे तक शावर के नीचे रही

ब्रिटनी ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि इसे मैं मेक्सिको एमएक्स से शेयर कर रही हूं। उन्होंने लिखा है, ‘सच पूछिए तो मुझे इसका कोई आइडिया नहीं, लेकिन मैं अब बेहतर देख सकती हूं। मैं 2 घंटे तक शावर के नीचे रही। पानी के साथ शूटिंग को लेकर कुछ बात है, मैं अपनी आंखों को देखना चाहती थी।’


मेरे शावर में जाने से पहले की तस्वीर

ब्रिटनी ने अपनी आंखों का एक्सप्रेशंस देते हुए कई और वीडियो और तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि यह मेरे शावर में जाने से पहले की तस्वीर है। अपने पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स को ब्रिटनी ने बंद कर रखा है। इन झलकियों में ब्रिटनी जैसा भी लुक दे रही हैं, वह चिंताजनक है।

पापा ने कहा- मुझे नहीं पता कि वह जिंदा रह भी पाएंगी या नहीं

बता दें कि साल 2008 से ब्रिटनी की कंजरवेटरशिप उनके पिता जेमी स्पीयर्स को थी, जो पिछले साल नवंबर में खत्म हुई है। यानी पिता ही बेटी के फाइनैंशल और पर्सनल लाइफ से जुड़े सारे फैसले लिया करते थे। पिता ने बताया है कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उन्हें बेटी का कंजरवेटरशिप मिला था। उनका मानना है कि इसी वजह से ब्रिटनी की लाइफ बच पाई। हालांकि, पिता कंजरवेटरशिप से फ्री होने के बाद ब्रिटनी खुद को आजाद बताकर काफी खुश नजर आईं। लेकिन जेमी अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी बात से शायद बहुत लोग सहमत न हों, लेकिन सच य़े है कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और बेटी की लाइफ पर कंट्रोल होने की वजह से आज उनकी बेटी जिंदा हैं। उन्होंने कहा- मैं अपनी बेटी को दिल और जान से प्यार करता हूं, नहीं जानता कि मेरी कंजरवेटरिशप के बिना अभी वह कैसी हैं? मुझे नहीं पता कि वह जिंदा रह भी पाएंगी या नहीं। उन्होंने कहा कि बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए कंजरवेटरशिप ही सबसे बढ़िया उपाय है।

हसबैंड को नहीं पसंद आतीं सोशल मीडिया पर ब्रिटनी के टॉपलेस फोटोज़

बता दें कि ब्रिटनी ने इसी साल 9 जून को 6 साल तक डेटिंग के बाद अपने बॉयफ्रेंड सैम असगरी से शादी रचाई थी। सैम ने बताया कि ब्रिटनी जिस तरह की टॉपलेस और सेमी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं उन्हें लेकर वह कैसा महसूस करते हैं। सैम ने अमेरिकी एंटरटेनमेंटे मीडिया हाउस से बातें करते हुए कहा है, ‘पर्सनली मैं चाहता हूं कि वह इस तरह की तस्वीर पोस्ट न करें लेकिन मैं कौन होता हं उसे रोकने वाला जो माइक्रोस्कोप के नीचे है और अपनी अधिकतर लाइफ में कंट्रोल होता आया हो।’ इससे पहले ब्रिटनी के पहले हसबैंड केविन ने भी कहा था कि उनके बेटे भी उन्हें अवॉइड करते हैं और बच्चों ने फैसला लिया है कि वे उनसे अभी नहीं मिलेंगे।

17 साल और 16 साल के हो गए हैं ब्रिटनी के बेटे

इससे पहले उन्होंने Jason Alexander (2004) और इसी साल Kevin Federline से शादी रचाई थी। केविन से साल 2007 में उनका तलाक हो गया था, जिनसे उन्हें दो बच्चे Sean (17 साल) और Jayden (साल) हैं। जेमी इस बात का भी ध्यान रखते थे कि कैसे उनके बच्चे अपनी मां यानी ब्रिटनी से मिल पाएं। हालांकि, केविन के पास बच्चों को लेकर अधिक कानूनी अधिकार हैं।

2 thoughts on “Britney Spears ने बाथरूम में शावर लेते हुए दिखाया वीडियो, पति ने कहा- वह कौन होते हैं जो उन्हें रोक पाएं

  • I came across this article and discovered it to be an excellent source. Thank you for sharing!

    Reply
  • Thanks for this insightful information. It really helped me understand the topic better. Nice!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *