Operation Trishul: सीबीआई के ‘त्रिशूल’ से 33 भगोड़ों का शिकार, विदेशों से लाए गए अपराधी
हाइलाइट्स
- तरह-तरह के अपराधों को अंजाम देकर भारत से भागने वालों पर कस रहा शिकंजा
- भगोड़ों के खिलाफ जारी सीबीआई के ऑपरेशन त्रिशूल को खूब कामयाबी मिल रही है
- ताजा मामले में सऊदी अरब से केरल के हत्या के एक आरोपी को भारत लाया गया है
2006 में हत्या करके सऊदी भाग गया था हनीफ
अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े मोहम्मद हनीफ मक्काटा के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था और वर्ष 2006 में करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में केरल पुलिस को हनीफ की तलाश है। उन्होंने बताया कि कोझिकोड के कुन्नामंगलम पुलिस थाने ने इस मामले की जांच की थी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने सीबीआई को मक्काटा के ठिकाने की जानकारी दी थी और एक टीम भेजकर उसे भारत वापस ले जाने का अनुरोध किया था।
सीबीआई को 276 भगोड़ों की तलाश
इंटरपोल के मुताबिक, भारतीय एजेंसियां वैश्विक स्तर पर 276 भगोड़ों की तलाश कर रही हैं। इनमें वो 30 हाई प्रोफाइल अपराधी भी हैं जिन्होंने भारत को लूटा है। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन संदेसरा और जतिन मेहता ऐसे ही आर्थिक अपराधी हैं जिन्हें विदेशों से भारत लाने की जोरदार कवायद चल रही है। सीबीआई ने इन सबके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।