National

Operation Trishul: सीबीआई के ‘त्रिशूल’ से 33 भगोड़ों का शिकार, विदेशों से लाए गए अपराधी

Spread the love

हाइलाइट्स

  • तरह-तरह के अपराधों को अंजाम देकर भारत से भागने वालों पर कस रहा शिकंजा
  • भगोड़ों के खिलाफ जारी सीबीआई के ऑपरेशन त्रिशूल को खूब कामयाबी मिल रही है
  • ताजा मामले में सऊदी अरब से केरल के हत्या के एक आरोपी को भारत लाया गया है
नई दिल्ली: सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से 33 भगोड़े विदेशों से वापस ले आई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया कि उसने पिछले वर्ष 2022 में कुल 27 जबकि इस वर्ष अब तक छह भगोड़ों को देश वापस लाया है। ये सभी भगोड़े अपहरण और हत्या के आरोपी हैं। केरल पुलिस इनकी वर्षों से तलाश कर रही थी। सीबीआई ने ऐसे भगोड़े अपराधियों की देश वापसी के लिए ऑपरेशन त्रिशूल चला रखा है। ‘त्रिशूल’ दुनियाभर में छिपे भारत के अपराधियों की तलाश करके उन्हें वापस लाने का अभियान है। सीबीआई को इस अभियान में ताजा-ताजा सफलता मोहम्मद हनीफ मक्काटा के रूप में मिली है जिसकी तलाश अपहरण और हत्या के एक मामले में थी। उसे रविवार को सऊदी अरब से भारत लाया गया। शुरुआती प्रक्रियाओं के बाद उसे केरल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

2006 में हत्या करके सऊदी भाग गया था हनीफ

अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े मोहम्मद हनीफ मक्काटा के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था और वर्ष 2006 में करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में केरल पुलिस को हनीफ की तलाश है। उन्होंने बताया कि कोझिकोड के कुन्नामंगलम पुलिस थाने ने इस मामले की जांच की थी। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने सीबीआई को मक्काटा के ठिकाने की जानकारी दी थी और एक टीम भेजकर उसे भारत वापस ले जाने का अनुरोध किया था।

सीबीआई को 276 भगोड़ों की तलाश

इंटरपोल के मुताबिक, भारतीय एजेंसियां वैश्विक स्तर पर 276 भगोड़ों की तलाश कर रही हैं। इनमें वो 30 हाई प्रोफाइल अपराधी भी हैं जिन्होंने भारत को लूटा है। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन संदेसरा और जतिन मेहता ऐसे ही आर्थिक अपराधी हैं जिन्हें विदेशों से भारत लाने की जोरदार कवायद चल रही है। सीबीआई ने इन सबके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

Source : NBT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *