Chhattisgarh Congress List: बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी इस सांसद को मैदान में उतारा, पहली लिस्ट में चौंकाया
हाइलाइट्स
- कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी
- पाटन से चुनाव लडे़ंगे सीएम भूपेश बघेल
- प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी टिकट
- बस्तर से सांसद हैं दीपक बैज
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 नाम शामिल हैं। रविवार को नवरात्र के पहले दिन प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला अपने भतीजे विजय बघेल से होगा। वहीं, डेप्युटी सीएम टीएस सिंह देव को एक बार फिर से अंबिकापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अंबिकापुर सीट को टीएस सिंहदेव का गढ़ माना जाता गहै।
कांग्रेस ने चित्रकोट विधानसभा सीट से सांसद दीपक बैज को टिकट दिया है। दीपक वैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं। वहीं, कांग्रेस के दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा के बेटे को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया है। छविंद्र कर्मा को दंतेवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी ने भी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को उम्मीदवार बनाया था। साव लोरमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
किसे कहां से मिला टिकट
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल और सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत, आरंग से शिवकुमार दहरिया, डोंडी लोहरा से अनिला भेंडिया, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कर्वधा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगागढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने राजनंदगांव से गिरिश देवांगन, डोंगार गांव से दलेश्वर साहू, खुज्जी से भोला राम साहू, मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, अंतागढ़ से रुप सिंह पोटई, भानुप्रतापपुर से सवित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम और नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से छविंद्र महेंद्र कर्मा, बीजापुर से विक्रम मंडावी और कोंटा से कवासी लखमा को टिकट मिला है।
Wow, awesome blog format! How lengthy have you been running a blog for?
you make running a blog look easy. The full look of your web site is wonderful, let alone the content material!
You can see similar: dobry sklep and heredobry sklep