Sports

WTC फाइनल से पहले भारत के लिए खतरे की घंटी, कीवी गेंदबाजों ने किया परेशान

Spread the love

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. WTC फाइनल 18 जून से शुरू होगा. कीवी टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दौरे का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने ड्यूक गेंदों से अच्छा अभ्यास किया है. पहले टेस्ट में जहां काइल जेमिसन और टिम साउदी ने कहर बरपाया तो दूसरे टेस्ट के पहले दिन मैट हेनरी व ट्रेंट बोल्ट घातक फॉर्म में दिखे. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के तीसरे नंबर के गेंदबाज नील वैगनर भी धीरे-धीरे रंग में दिख रहे हैं.

इंग्लैंड का शीर्ष क्रम कीवी गेंदबाजों के आगे नाकाम

लार्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच में ड्रॉ रहा लेकिन कीवी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की पोल खुल गई. इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 275 पर सिमट गया जबकि इसमें 132 रन अकेले रॉरी बर्न्स ने बनाए थे. टिम साउदी ने छह, काइल जेमिसन ने तीन और नील वैगनर ने एक विकेट चटकाया था. एक समय इंग्लैंड के 9 विकेट सिर्फ 223 रन पर गिर गए थे लेकिन ओली रॉबिन्सन की 42 रनों की पारी ने इंग्लैंड को हार से बचाया. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के दो विकेट सिर्फ 56 रन पर गिर गए. दूसरे टेस्ट में कीवी टीम साउदी और जेमिसन को आराम देकर उनकी जगह बोल्ट और हेनरी को शामिल किया.

WTC Final, new zealand bad record in england, ind vs nz, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, भारत-न्यूजीलैंड
दूसरे टेस्ट में भी कीवी गेंदबाजों ने इंग्लैंड की हालत खराब कर दी. इंग्लैंड पहले दिन किसी तरह सात विकेट खोकर 258 रन बनाने में सफल रहा. डॉम सिब्ले और रॉरी बर्न्स ने पहले विकेट के लिए जरूर 72 जोड़ने में सफल रहे लेकिन कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक समय इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 222 रन कर दिया था. पिछली तीन पारियों में यह स्पष्ट हो गया है कि सभी कीवी तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं. यह भारत के लिए बड़ा खतरा है.

पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी, बोल्ट, जेमिसन और वैगनर का खेलना तय है. साउदी अपने लेग कटर तो बोल्ट अपने इनस्विंगर की वजह से जाने जाते हैं. जेमिसन ने टेस्ट करियर की जबरदस्त शुरुआत की है और वह बल्ले से काफी उपयोगी है. इसके अलावा नील वैगनर अपनी रफ्तार और सटीक बाउंसर्स के लिए जाने जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *