GT vs CSK highlights: घर में गरजे गुजराती शेर, ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया
IPL 2023 GT vs CSK. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए रितुराज गायकवाड़ के शानदार 92 रनों की बदौलत 179 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन गुजरात ने 20वें ओवर में मुकाबला जीत लिया।
कैसे जीती गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का टार्गेट रहा और ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन 63 रनों की पारी खेलकर मुकाबला गुजरात के पक्ष में कर दिया। रिद्धिमान साहा ने 25 रन, साईं सुदर्शन ने 22 और विजय शंकर 27 रनों की उम्दा पारियां खेलीं। बाद में राशिद खान ने 19वें ओवर में लगातार 1 छक्का और 1 चौका जड़कर दबाव खत्म कर दिया। बाकी का काम राहुल तेवतिया ने किया जिन्होंने 15 रनों जरूरी पारी खेली और 20वें ओवर की पहली बाल पर छक्का जड़कर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत लिया है।
कैसी रही चेन्नई की पारी
चेन्नई ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग की और डेवान कानवे के साथ रितुराज गायकवाड़ बैटिंग के लिए उतरे। कानवे को मोहम्मद शमी ने सिर्फ 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं रितुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 50 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के के दम पर 92 रन बनाए। इसके बाद मोइन अली ने 17 गेंद पर 23 रन, बेन स्टोक्स ने 7 रन, अंबाती रायडू ने 12 रन, शिवम दूबे ने 19 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 7 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का टार्गेट रखा।
इन स्टार्स की परफार्मेंस
आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में सुपरस्टार रश्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया के लाजवाब प्रदर्शन तो देखने को मिले। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्राफ भी अपने डांस का तड़का लगाने वाले थे लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। यह कार्यक्रम 31 मार्च को शाम 6 बजे शुरू हुआ और 7 बजे खत्म हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच शानदार परफार्मेंस किया गया। स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों ने इस म्यूजिकल परफार्मेंस का आनंद लिया।
आईपीएल का शानदार आगाज हुआ
बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया के साथ ही सिंगर अरिजित सिंह भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में जान फूंकने के लिए पहुंचे और सबसे पहला परफॉर्मेंस उन्हीं का हुआ। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण किया गया। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर भी मुफ्त में इसका आनंद उठाया जा सकता है। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के दौरान भी शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। अब आईपीएल 2023 की भी शानदार शुरूआत होने जा रही है।