BiharNational

Shimla:काम करवाया, पैसा नहीं दिया, मजदूरों ने बिहार के CM नीतीश को लिखी चिट्ठी

Spread the love

शिमला. हिमाचल में मजदूरों के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. बिहार के रहने वाले मजदूरों ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनका आरोप कि शिमला (Shimla) जिले की सुन्नी तहसील के गाड़ाहू गांव में एक व्यक्ति की बिल्डिंग का काम किया, लेकिन अब वो पैसा देने से इनकार कर रहा है. करीब 2 लाख 10 हजार रुपये बकाया है. इस बाबत 6 मजदूरों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को चिठ्ठी लिख कर मदद की गुहार लगाई है और चिठ्ठी की प्रतिलिपि हिमाचल के उद्योग मंत्री को भी भेजी है. चिठ्ठी में मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी में मजदूरों ने लिखा है, ‘ मुख्यमंत्री महोदय हम दिहाड़ीदार श्रमिक हैं और रंग-रोगन काम करके अपना और अपने परिवार की आजिविका चलाते हैं. हम सभी बिहार प्रदेश के रहने वाले हैं. 11 मार्च 2021 को ग्राम गाड़ाहु तहसील सुन्नी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश में मोती राम वर्मा की बिल्डिंग में कार्य करना शुरू किया. हमारी दिहाड़ी 700 रुपये और 800 रुपये. प्रतिदिन निर्धारित की गई थी. आज 2 महीने पूरे हो गए हैं और मालिक ने हमे पैसा नहीं दिया है. जब-जब पैसा मांगने जाते हैं तो मालिक और उनका बेटा हरिकृष्ण वर्मा ऊर्फ पिंकू पैसा देने से इनकार करते हैं और मारने की धमकी दी जाती है.

कोरोना के चलते परेशानी बढ़ी 

मजदूरों का आरोप है कि हमें बिना पैसा लिए यहां से भागने के लिए कहा जाता है, हमें मारने के लिए दराट भी लेकर आता है. हम गरीब लोग हैं और पिछले 2 महीने से घर के लिए कुछ भी पैसा नहीं भेज पाए हैं. कोरोना के चलते हमें और हमारे परिवारों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. हमारा राशन भी खत्म होने को आ गया है पास में कोई पैसा नहीं होने के कारण राशन खरीदने में भी असमर्थ हैं. मालिक का बेटा हमें यहां की पुलिस से पिटवाने की धमकी देता है. ऐसे माहौल में हम पराये प्रदेश में किस से मदद मांगे, यहां हमारो कोई नहीं है. आपसे विनती है कि किसी तरह से हमको बचाएं और हमारी दिहाड़ी से कमाए हुए पैसे दिलवाने की कृपा करें. हम सभी का लगभग 2 लाख 10 हजार रू. बकाया है’.
मालिक ने नहीं उठाया फोन

इस चिठ्ठी में ठेकेदार ने अपना नाम बचन पौदार लिखा है, ये फुलकाहा,जिला मधेपुरा थाना गम्हरिया बिहार का रहने वाला है. इसने अपने 6 मजदूरों का नाम और पता भी लिखा है. इस बाबत इनके मालिक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन काफी फोन नहीं उठाया. काफी बार फोन किया गया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिल पाया. इस मामले में मजदूरों ने जिन पर आरोप लगाए हैं, उनका पक्ष आना अभी बाकी है.

One thought on “Shimla:काम करवाया, पैसा नहीं दिया, मजदूरों ने बिहार के CM नीतीश को लिखी चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *