Tips And Tricks

कार-बाइक चलाने में हो गए हैं परफेक्ट तो Learner लाइसेंस को तुरंत कर लें Permanent, ऑनलाइन हो जाएगा काम

Spread the love

हाइलाइट्स

  • घर बैठे बनवाएं DL
  • लर्नर लाइसेंस को तुरंत करें परमानेंट
  • टेस्ट के लिए जाना होगा RTO
नई दिल्ली। भारत में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपके पास पहले लर्नर लाइसेंस होना जरूरी है। लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के 30 दिनों के बाद व्यक्ति परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप बिना सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए आसानी से लाइसेंस बनवा सकते हैं। हालांकि, आपको टेस्ट देने तो RTO जाना ही होगा।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें:

  • सबसे पहले आपको Sarathi वेबसाइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको State सेलेक्ट करनी होगी।
  • इसके बाद आपको एक अगले पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां एक पॉप अप दिया जाएगा जिसमें आपको Skip पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Apply for Driving Licence पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको कई डिटेल्स दी जाएंगी। इसमें सारे स्टेप्स होंगे जो आपको पूरे करने होंगे।
  • अब Continue पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • यहां सबसे ऊपर learner’s Licence, a foreign driving Licence, or a defence Licence ये तीन विकल्प दिए गए होंगे। इनमें से learner’s Licence को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको Learner’s Licence Number और अपनी जन्म तिथि डालनी होगी।
  • फिर आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा इसे अच्छे से पढ़कर भर दें। फिर Continue पर क्लिक कर दें।
  • फिर आवेदक को सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसमें एड्रेस प्रूफ, एज प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ भी दिया गया जाएगा।
  • इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदक का साइन भी अपलोड करना होगा।
  • फिर आवेदक से ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट का समय चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • इस समय पर आपको RTO जाना होगा और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी। पेमेंट की रीसीट यह सीधा RTO भेज दिया जाएगा। फिर आपके सामने एक ऑटो जनरेटेड Web Application Number आ जाएगा।
  • इसका इस्तेमाल आप एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।
  • टेस्ट देने के बाद आपको 30 दिन में आपका लाइसेंस मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *