कार-बाइक चलाने में हो गए हैं परफेक्ट तो Learner लाइसेंस को तुरंत कर लें Permanent, ऑनलाइन हो जाएगा काम
हाइलाइट्स
- घर बैठे बनवाएं DL
- लर्नर लाइसेंस को तुरंत करें परमानेंट
- टेस्ट के लिए जाना होगा RTO
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें:
- सबसे पहले आपको Sarathi वेबसाइट (https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do) पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको State सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद आपको एक अगले पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां एक पॉप अप दिया जाएगा जिसमें आपको Skip पर क्लिक करना होगा।
- फिर Apply for Driving Licence पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको कई डिटेल्स दी जाएंगी। इसमें सारे स्टेप्स होंगे जो आपको पूरे करने होंगे।
- अब Continue पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक को नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- यहां सबसे ऊपर learner’s Licence, a foreign driving Licence, or a defence Licence ये तीन विकल्प दिए गए होंगे। इनमें से learner’s Licence को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको Learner’s Licence Number और अपनी जन्म तिथि डालनी होगी।
- फिर आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा इसे अच्छे से पढ़कर भर दें। फिर Continue पर क्लिक कर दें।
- फिर आवेदक को सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसमें एड्रेस प्रूफ, एज प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ भी दिया गया जाएगा।
- इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदक का साइन भी अपलोड करना होगा।
- फिर आवेदक से ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट का समय चुनने के लिए कहा जाएगा।
- इस समय पर आपको RTO जाना होगा और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
- इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी। पेमेंट की रीसीट यह सीधा RTO भेज दिया जाएगा। फिर आपके सामने एक ऑटो जनरेटेड Web Application Number आ जाएगा।
- इसका इस्तेमाल आप एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।
- टेस्ट देने के बाद आपको 30 दिन में आपका लाइसेंस मिल जाएगा।