IPL 2022: खुशी से फूले नहीं समां रहे हार्दिक पंड्या, बने प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंचने वाले कप्तान
पुणे: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को यहां 62 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्ले आफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनने के बाद कहा कि उन्हें महसूस हो गया था कि उन्होंने पर्याप्त रन बना लिए हैं।
टाइटंस ने इससे पहले शुभमन गिल (49 गेंद में नाबाद 63, सात चौके) के अर्धशतक के अलावा डेविड मिलर (26) के साथ उनकी चौथे विकेट की 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट की 41 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 144 रन बनाए।
हार्दिक ने टीम की 62 रन की जीत के बाद कहा, ‘जिस तरह सभी ने बल्लेबाजी की, विशेषकर शुभमन ने, मुझे महसूस हो गया था कि 145 रन (144 रन) बनाने के बाद हमारे पास अच्छा मौका होगा। मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों ने थोड़ी शॉर्ट गेंदबाजी की। फुल लेंथ की गेंदों पर अच्छे नतीजे मिल रहे थे। हमने समूह में यही बात की कि वे सिर्फ दो शॉट पर रन बना सकते हैं, अगर आपने काफी फुल लेंथ की गेंद की तो कवर ड्राइव पर और अगर आपने विकेट से दूर गेंदबाजी की तो।’’
जेट एयरवेज की फ्लाइट फिर से भरेगी उड़ानें, मिला यह अहम अप्रूवल
हार्दिक ने कहा कि पिछला मैच अच्छी स्थिति में होने के बावजूद गंवाने पर उन्होंने साथी खिलाड़ियों से बात की थी। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और हमने कोई गलती नहीं की। 14वें मैच से पहले क्वालीफाई करना शानदार है, यह शानदार प्रयास है और हमें अपने ऊपर गर्व है। मैंने मैदान पर उतरने से पहले पिछले मुकाबले के बारे में साथी खिलाड़ियों के साथ बात की। मुझे लगता है कि हमने जो भी मैच जीते उनमें हम दबाव में थे। पिछला मैच एकमात्र मुकाबला था जिसमें हम अच्छी स्थिति में थे और हमारे पास जिस तरह के बल्लेबाज थे हमें वह मैच जीतना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने इसी बारे में बात की।’