Sports

गले में हार, कानों में झुमका, बालों में गजरा… चहल ने किया जडेजा का ऐसा हाल

Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) न केवल मैदान पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने साथियों को लेकर हंसी मजाक करते रहते हैं। इस बार उनके फन का शिकार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बने हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज (India vs Sri Lanka Series) से वापसी को तैयार जडेजा की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

तस्वीर में उन्होंने जडेजा को अलग रूप ही दे दिया है। उन्होंने एडिटेड तस्वीर में जडेजा का मेकअप किया है। गले में हार, कान में झुमका, बालों में गजरा और मांगटीका तक पहना रखा है। उन्होंने साथ लिखा- स्वागत है जड्डू पा…। साथ में पुष्पा का हैजटैग भी लगाया है। दरअसल, रविंद्र जडेजा ने अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा द राइज के डायलॉग पर कई रील बनाए थे, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

अप्रैल से दोगुनी हो सकती है घरेलू गैस की कीमत, महंगा हो जाएगा खाना पकाना

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद से क्रिकेट से दूर थे। वह चोट की वजह से नेशनल क्रिकेट अकैडमी में समय बिता रहे थे। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीमों का ऐलान किया है। वह टी-20 और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट के लिए चुने गए हैं।

इस तरह रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक साथ फिर मैदान पर तहलका मचाते दिख सकती है। चहल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी-20 टीम का हिसा हैं।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पंचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल भरत, अश्विन (फिटनेस), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार

टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रिव बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *