CricketIPL 2023Sports

कुंबले ने 10 साल पुराने राज पर से उठाया पर्दा, बताया आखिर कैसे रोहित बने थे मुंबई इंडियंस के कप्तान

Spread the love

नई दिल्ली: अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपने नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग की चमचमाती ट्रॉफी जितवाई है। रोहित ने साल 2013 के आईपीएल से कप्तानी करना शुरू किया था। गौरतलब है कि एमआई उनके कप्तान बनने के बाद पहले ही सीजन में चैंपियन बन गई थी। जब रोहित टीम के कप्तान बने थे तो उस समय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले मुंबई के साथ चीफ मेंटोर के रूप में जुड़े हुए थे। ऐसे में अब कुंबले ने खुलासा किया है और बताया है कि आखिर हिटमैन को मुंबई इंडियंस की कमान संभालने का मौका कैसे मिला था।


अनिल कुंबले ने रोहित को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन यानी आईपीएल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को मुंबई इंडियंस का नियमित तौर पर कप्तान चुना गया था। हालांकि उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिसके बाद टीम ने रोहित शर्मा को अपने नए कप्तान के रूप में देखा। अनिल कुंबले ने रोहित शर्मा के मुंबई के कप्तान बनने को लेकर कहा ‘ जब हमें 2013 के सीजन में 4-5 मैच में हार का सामना करना पड़ा तो मैंने और हेड कोच जॉन राइट ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या वह टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं? इस पर हिटमैन का जवाब हां था। बस उसके बाद से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बतौर कप्तान आईपीएल में अविश्वसनीय रहे हैं और उन्होंने आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता है।’

शानदार रहा है रोहित का आईपीएल करियर

35 वर्षीय रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 227 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.3 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5879 रन बनाए हैं। आईपीएल में शर्मा जी के बल्ले से 40 अर्धशतक के साथ एक शतक भी देखने को मिला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर आईपीएल में नाबाद 109 रन रहा है। इसके अलावा बात करें आईपीएल की तो, इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *