IPL 2023, KKR vs GT: लॉर्ड रिंकू ने हमें बचा लिया… वेंकटेश ने बताया आखिरी ओवर में कैसा था डगआउट का माहौल
अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर टीम को यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह को लॉर्ड की उपाधि दी। मैच के बाद अय्ययर ने कहा कि रिंकू पूरी टीम को बचा लिया। अय्यर ने 40 गेंद में 83 रन की पारी खेल टीम की जीत की नींव रखी लेकिन 17वें ओवर में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच पर अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर ली। रिंकू ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़े जिसके के बाद 20वें ओवर में टीम को 29 रन की जरूरत थी।
उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लिया और रिंकू ने इसके बाद यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़ 21 गेंद में 48 रन की पारी से टीम के यादगार जीत दिला दी। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘यह काफी करीबी मुकाबला था, बेहद खुश हैं कि हमने मैच जीत लिया। हमारे कोच ने हमेशा कहा है कि हम किसी भी दिन 200 का स्कोर बना सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। जब लक्ष्य 200 का हो तो आप कम स्कोर वाले ओवर नहीं खेल सकते है। मैं बस अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश कर रहा था।’
टीम में इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरी और नीतिश (राणा) की अच्छी साझेदारी हुई थी। दुर्भाग्य से हम रास्ता भटक गए लेकिन ‘लॉर्ड’ रिंकू ने बचा लिया। सच कहूं तो हमें अब भी विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। यह हमें सिखाता है कि हमें आखिरी गेंद तक हार नहीं माननी चाहिए।’
अय्यर ने कहा कि इस जीत से टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा। गुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद ने भी रिंकू की शानदार पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए कठिन मैच रहा। खासकर कप्तान के तौर पर मेरे लिए। आपको आखिरी ओवर में लगभग 30 रन का बचाव करना था। पिछले साल हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब हम जीते थे। हम इससे सीखेंगे। क्रिकेट के प्रशंसकों को हालांकि यह पसंद आयेगा।’
उन्होंने दयाल का बचाव करते हुए कहा, ‘यह इस बारे में अधिक था कि वह अपनी योजनाओं पर भरोसा करे और सहज रहे।’ राशिद ने कहा, ‘रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले और जिस तरह से उसने मैच खत्म किया उसका श्रेय उसे मिलना चाहिए।’
An interesting discussion is definitely worth comment. I do believe that you should publish more about this subject, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these subjects. To the next! Many thanks!!