Madhya Pradesh

एमपी में एक अप्रैल से 25,000 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी, सबसे कम किसका बढ़ेगा

Spread the love

भोपाल : एमपी सरकार (MP 7th Pay Commission Salary news) ने राज्य के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में एक अप्रैल से कर्मचारियों को 11 फीसदी बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद राज्य के कर्मियों (25000 salary increment in mp) को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। डीए में बढ़ोत्तरी के बाद एक अप्रैल से कर्मियों की सैलरी में बंपर वृद्धि होगी। ग्रेड ए और बी श्रेणी में आने वाले कर्मियों को ज्यादा फायदा होगा। उनकी सैलरी हर महीने 25 हजार रुपये तक बढ़ सकती है।

दरअसल, कोरोना की पहली लहर के दौरान कर्मियों के वेतन में वृद्धि नहीं हुई थी। दूसरी लहर खत्म होने के बाद सरकार ने डीए में आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी। तीसरी की रफ्तार थमने के बाद सरकार ने 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रदेश के कर्मियों को अब महंगाई भत्ता 31 फीसदी मिलेगा। राज्य में कुल 6.40 लाख नियमित कर्मचारी हैं, इनमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और राज्य सरकार के नियमित कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। वहीं, 60 हजार के करीब कार्यभारित कर्मचारी हैं।

संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए कहा कि डीएम में बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी न्यूनतम दो हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पे स्केल के अनुसार सैलरी में बढ़ोत्तरी होती है। बेसिक के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होती है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अभी तक 20 फीसदी डीए मिल रहा था। अब 31 फीसदी मिलेगा। ग्रेड ए में आने वाले लोगों को इसका ज्यादा फायदा होगा। डीए में बढ़ोत्तरी के लिए हम सीएम को धन्यवाद देते हैं।

ये है एमपी में पे स्केल
ग्रेड ए में आने लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इनकी सैलरी दो से तीन लाख रुपये तक सलाना बढ़ सकती है। ग्रेड बी के कर्मियों की सैलरी डेढ़ से दो लाख के बीच सलाना बढ़ सकती है। इसके साथ ही ग्रेड सी श्रेणी में आने वाले कर्मियों की सैलरी 40 से 70 हजार रुपये के बीच सलाना बढ़ सकती है। वहीं, फोर्थ ग्रेड के कर्मियों की सैलरी 20 से 30 हजार रुपये के करीब सलाना बढ़ सकती है। शिक्षा संवर्ग में भी वेतन बढ़ोत्तरी सलाना 30 से 60 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *