Mohammed Shami: पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, मुझसे सीखकर बवाल बॉलिंग कर रहे हैं मोहम्मद शमी
नई दिल्ली: भारतीय टीम क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अपना 400 इंटरनेशनल विकेट पूरा किया है। पिछले कुछ सालों से शमी टीम इंडिया के फ्रंटलाइन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने कई बड़े मौकों पर भारत के लिए मैच जिताऊ खेल दिखाया है। हालांकि शमी को लेकर एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद ने हैरान करने वाला दावा किया है। अजहर का मानना है कि शमी अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाने के लिए मुझसे संपर्क किया था।
हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक अजहर ने कहा, ‘शमी ने अपनी सीम पोजिशन को ठीक करने के लिए मुझसे मदद मांगी थी। मुझे भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि खेल की कोई बाउंड्री नहीं होती है। मैं किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुका हूं। मैं अभी भी कई खिलाड़ियों के संपर्क में हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। वो मुझसे पूछते हैं तो मुझे उन्हें बताने में कोई परेशानी नहीं है फिर वह भारतीय हो या फिर पाकिस्तानी या इंग्लैंड के क्रिकेटर, मैं एक कोच हूं और इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मेरा फर्ज बनता है कि मैं भी इसके लिए कुछ करूं।’
आईपीएल से भारत की गेंदबाजी हुई मजबूत
अजहर महमूद का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण भारत की गेंदबाजी मजबूत हुई है। यही कारण है कि भारत अब एक समय पर दो अलग-अलग टीमें बनाकर भी मैच खेल सकता है। क्योंकि उनके पास एक मजबूत बेंच स्ट्रैंथ तैयार हो चुका है।
बता दें कि अजहर महमूद ने अब ब्रिटेन की नागरिकता ले ली है। इससे पहले वह पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट, 143 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में अजहर ने पाकिस्तान के लिए 39 विकेट झटके। वहीं वनडे में उनके नाम 123 विकेट दर्ज है जबकि 23 आईपीएल मैचों में उन्होंने 29 विकेट लिए हैं।