RR vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉयल्स की तीन मैच में दूसरी जीत
हाइलाइट्स
- राजस्थान रॉयल्स की तीन मैच में दूसरी जीत
- दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत का इंतजार
- RR की ओर से यशस्वी-बटलर की फिफ्टी
[AdSense-B1]
राजस्थान का हल्ला बोल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (60 रन) और जोस बटलर (79 रन) ने शानदार लय जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। दोनों के बीच 51 गेंद में 98 रन की साझेदारी हुई। जायसवाल ने 31 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा। इस दौरान मैच के पहले ही ओवर में खलील अहमद को पांच चौके भी शामिल हैं। जायसवाल ने 25 गेंद में फिफ्टी पूरी की। बटलर ने 51 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया। शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए आखिर में 21 गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 39 रन बनाए।
Too good in Guwahati. This performance and our Royals fam! 💗🔥 pic.twitter.com/ddx4WOAXCg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 8, 2023
अकेले लड़ते रहे डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। मनीष पांडे आते ही चलते बने, वह गोल्डन डक हुए। राइली रूसो (14) और ललित यादव (38) के अलावा सारे बल्लेबाजों ने निराश ही किया। डेविड वार्नर 55 गेंद में 65 रन बनाकर अंतिम ओवर्स में आउट हुए। दिल्ली के आठ बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट निकाले। अश्विन ने दो शिकार किए। संदीप शर्मा की झोली में एक विकेट आया।
An interesting discussion is definitely worth comment. I do believe that you should publish more about this subject, it may not be a taboo matter but typically people dont discuss these subjects. To the next! Many thanks!!