Vikram Vedha: ‘विक्रम वेधा’ पर बोले सैफ अली खान- शायद मैं थोड़ा वामपंथी हूं, लेकिन आज मुझे ऐसा बोलना नहीं चाहिए
हाइलाइट्स
- खुद को उदारवादी मानते हैं सैफ अली खान
- ‘विक्रम वेधा’ के किरदार से रियल लाइफ में नहीं करते रिलेट
- बोले- सबको अपने हिस्से की बात रखने का अधिकार होना चाहिए
एनकाउंटर को गलत मानते हैं सैफ अली खान
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक मैगजीन से कहा, ‘जब माफिया की समस्या कंट्रोल से बाहर हो जाती है तो एक व्यक्ति सामने आता है। इसमें यह नहीं दिखाया जाएगा कि कथित अपराधी बचकर भागने के प्रयास में मारा गया या उसकी हत्या की गई थी। बाद में कागजी कार्रवाई करके दिखाया जाता है कि वह भाग रहा था तो हमें उसे मारना पड़ा और इसी को एनकाउंटर कहा जाता है। यह ‘फेक एनकाउंटर’ होता है। यह गैरकानूनी है और न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। इसके साथ ही सिनेमा पर इसे दिखाया जाना भी काफी परेशान करने वाला होता है जैसाकि मेरे किरदार के साथ दिखाया गया है। लेकिन उसे लगता है कि वह अच्छा आदमी है क्योंकि इसकी जरूरत है।’
Saif Ali Khan ने यह भी कहा कि ‘विक्रम वेधा’ एक एक्शन फिल्म जरूर है लेकिन यह कुछ चीजों पर बहुत गहराई से जाती है। उन्होंने कहा, ‘मैं शायद थोड़ा सा वामपंथ की तरफ झुकाव रखता हूं। मुझे लगता है कि मुझे ठीक से पता ही नहीं है। शायद मुझे ऐसी बातें आजकल कहनी नहीं चाहिए। लेकिन हां, मैं बेहद उदारवादी विचारों का आदमी हूं। मुझे लगता है कि किसी भी फैसले पर जाने से पहले हर आदमी का यह अधिकार है कि वह अपनी बात कह सके। निश्चित तौर पर फिल्म में जैसा मेरा किरदार दिखाया गया है, ऐसे लोगों को मारने वाला तो मैं बिल्कुल नहीं हूं। मैं अपने किरदार से असल जिंदगी में बिल्कुल अलग हूं।’
‘विक्रम बेताल’ की कहानी पर बनी है ‘विक्रम वेधा’?
बता दें कि Vikram Vedha इसी नाम से तमिल भाषा में साल 2017 में बनी सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। कहा जाता है कि यह भारत की लोककथा ‘विक्रम बेताल’ पर आधारित है। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के लीड रोल वाली फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?