Sanju Samson: खुद के साथ अन्याय पर क्या बोले संजू सैमसन, टीम में न चुने जाने के बाद दिया पहला रिएक्शन
नई दिल्ली: एशिया कप, वर्ल्ड कप के बाद संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी दरकिनार कर दिया गया। खुद को मौका न दिए जाने के बाद संजू सैमसन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने फेसबुक पर स्माइल वाली इमोजी शेयर कर अपना दर्द छिपाने की कोशिश की है। भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने मिलकर सोमवार रात वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय टीम की घोषणा की थी, जिसके चंद घंटे बाद यानी देर रात संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को आराम दिया गया था। रुतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा को एशियाई खेलों में शामिल करने के बावजूद स्क्वॉड में जगह मिली। मगर संजू का न चुना जाना फैंस समेत कई एक्सपर्ट्स की समझ से परे था। रविचंद्रन अश्विन को तीनों मैच में मौका मिला है जबकि शुरुआती दो मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे।
इरफान पठान भी सपोर्ट में उतरे
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘अगर मैं अभी संजू सैमसन की जगह होता, तो मुझे बहुत निराशा होती..।’ 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 13 वनडे मुकाबलों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में 41 गेंदों में 51 रन बनाए थे।
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। यह मैच मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला इंदौर में 24 सितंबर तो आखिरी मैच 27 तारीख को राजकोट में होगा।
शुरुआती दो वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज