Entertainment

Satish Kaushik Death: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Spread the love

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन
  • अनुपम खेर ने दी दोस्त की मौत की जानकारी
  • सतीश की मौत से सदमे में बॉलीवुड
बॉलीवुड से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस एक्टर सतीश कौशिक अब नहीं रहे। उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। उनके दोस्त अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद जानकारी शेयर की है। वो एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे। उनकी मौत की खबर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

अनुपम खेर ने दी दुखद जानकारी

अनुपम खेर ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! जिंदगी कभी तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं होगी सतीश। ओम शांति।’

हरियाणा में हुआ था जन्म

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से भी पढ़ाई की।

फिल्मों में साइड रोल में फूंक देते थे जान

सतीश कौशिक को ‘मिस्टर इंडिया’ मूवी में कैलेंडर का किरदार निभाकर पहचान मिली थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में साइड रोल में नजर आए। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना ली। उन्हें ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ मूवीज के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वो इस समय कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ में काम कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *