National

कोई अनजान लड़की कॉल करने के लिए मांगे फोन, तो पहले जलाएं दिमाग की बत्ती! खतरे का हो सकता है सिग्नल

Spread the love

नई दिल्ली: अगर आप मेट्रो स्टेशन या किसी सड़क के किनारे खड़े हैं, तभी एक लड़की आपके पास आए और आपसे मदद की गुहार लगाते हुए एक कॉल करने के लिए फोन मांगे तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है अमूमन लोग तरस खा कर तुरंत अपना फोन उसको दे देंगे। किसी की मदद करना अच्छी बात होती है। लेकिन इस तरह से मदद करना आप पर बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर चुटकियों में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी करने का नया तरीका खोजा है। इसमें आपको पता भी नहीं चलेगा और आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। आइए बताते हैं कैसे।

ऐसे देते हैं फ्रॉड को अंजाम
बता दें कि इन दिनों स्कैमर्स तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इन्हीं में से एक कॉल फॉरवर्ड करना भी है। दरअसल, स्कैमर्स मदद के बहाने से आपके कॉल्स को अपने नंबर्स पर फॉरवर्ड कर लेते हैं। इसके लिए वो आपसे फोन मांगकर उसमें *21* या *401* कोड का इस्तेमाल करते हैं। इन कोड की मदद से आपके फोन पर आने वाले कॉल्स डायवर्ट होकर स्कैमर्स के पास चले जाते हैं। अब स्कैमर्स आपके बेंकिंग संबंधी ओटीपी को कॉल्स के माध्यम से अपने फोन पर मंगाते हैं और पलभर में आपका अकाउंट खाली कर देते हैं।

किसी अनजाम को फोन देने से करें परहेज
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर स्कैमर्स को आपके फोन पर आने वाले ओटीपी का एक्सेस मिल जाए, तो वो बड़ी आसानी से आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए तमाम बैंक और एक्सपर्ट्स किसी से ओटीपी शेयर न करने की सलाह देते हैं। ऐसे में आप किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल फोन देने से बचें। मदद करना अच्छी बात होती है, लेकिन इससे भी जरूरी है सावधानी बरतना।

कैसे पता करें कॉल फॉरवर्ड ऑन है या नहीं?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि कहीं आपके फोन में कॉल फॉरवर्ड ऑन को नहीं है, तो इसके लिए बेहद आसान तरीका है। इसके लिए आपको अपने फोन डायलर पर जाकर *#21# टाइप करना होगा। अगर आपका कॉल डायवर्ट ऑन होगा तो यहां उसका स्टेट्स आ जाएगा। अगर आपका कॉल्स डायवर्ट हो रही हैं ,तो आप इसे डीएक्टिवेट करने के लिए ##21# डायल करें। ऐसा करने से आपकी कॉल्स फॉरवर्ड बंद हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *