Business

बीजेपी चूकी तो रोया बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी में रिकॉर्ड गिरावट से लोगों के ₹31 लाख करोड़ स्‍वाहा!

Spread the love

नई दिल्ली: शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स लगभग छह फीसदी भरभरा गया। देश में आम चुनाव की मतगणना के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इसके चलते कारोबारी भावना कमजोर हुई। मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 31,07,806.27 करोड़ रुपये घटकर 3,94,83,705.27 करोड़ रुपये रह गया।

इससे पहले सोमवार को भारी तेजी के बाद इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,78,630.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,91,511.54 करोड़ रुपये हो गया था।

बाजार को पूर्ण बहुमत म‍िलने की थी उम्‍मीद

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ भामरे ने कहा कि भाजपा के पूर्ण बहुमत से चूकने के बावजूद राजग अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ नई सरकार बना लेगा। हालांकि, शेयर बाजार बीजेपी को पूर्ण बहुमत और राजग को भारी जीत मिलने की उम्मीद कर रहे थे।

 

भामरे ने कहा, ‘हालांकि, बाजार गठबंधन सरकार से जुड़ी चुनौतियों से वाकिफ है। अब चुनाव परिणाम एकतरफा नहीं रहे, इसलिए हम मुनाफावसूली देख रहे हैं।’ उन्होंने अनुमान जताया कि मुनाफावसूली कुछ और समय तक जारी रह सकती है।

अडानी समूह के शेयरों में चौतरफा ब‍िकवाली

शेयर बाजार के औंधे मुंह गिरने के साथ अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आई। ज्यादातर निचली सर्किट सीमा पर आ गए। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.64 लाख करोड़ रुपये घट गया। कारोबार समाप्त होने पर अडानी पोर्ट्स का शेयर 21.26 फीसदी, अडानी एनर्जी सोल्यूशंस 20 फीसदी, समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 19.35 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी ने 19.20 फीसदी का गोता लगाया।

अडानी टोटल गैस 18.88 फीसदी, एनडीटीवी 18.52 फीसदी, अडानी पावर 17.27 फीसदी और अम्बुजा सीमेंट 16.88 फीसदी नीचे आया। वहीं, एसीसी का शेयर 14.71 फीसदी और अडानी विल्मर 9.98 फीसदी फिसला। कारोबार के दौरान समूह की 10 कंपनियों में से आठ निचले सर्किट पर पहुंच गई थीं। समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,64,366.12 करोड़ रुपये घटकर 15,78,346.79 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 19,42,712.91 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *