रूस पर बैन से छिना बड़ा मार्केट तो बौखला गई वीजा? फिर कर दी पीएम मोदी की शिकायत
Visa Complain Against Rupay: भले ही वीजा (VISA Card) सार्वजनिक रूस से ये कहता रहा हो कि रुपे कार्ड (Rupay Card) से उसका बिजनस प्रभावित नहीं हो रहा, लेकिन हकीकत कुछ अलग है। वीजा को रुपे कार्ड से बहुत अधिक दिक्कत हो रही है, क्योंकि उसका बाजार सिमटने लगा है। वीजा ने अमेरिकी सरकार से शिकायत की है कि भारत सरकार की तरफ से रुपे का प्रमोशन (Modi govt promoting Rupay Card) हो रहा है, जिससे वीजा को नुकसान हो रहा है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि खुद पीएम मोदी राष्ट्रवाद के नाम पर रुपे कार्ड को प्रमोट कर रहे हैं।
Read More