International

अरुणाचल में LAC पर चीन ने कहां बसाए गांव? अमेरिका के दावे वाली जगह की हकीकत जानें

Spread the love

नई दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास जिस गांव का उल्लेख हाल ही में पेंटागन की एक रिपोर्ट में किया गया है वह चीन के नियंत्रण वाले इलाके में है। यह बात यहां सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने मंगलवार को कही। सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रम पर अमेरिकी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में एक विवादित क्षेत्र में एक बड़ा गांव बनाया है।

एक सूत्र ने कहा ऊपरी सुबनसिरी जिले में विवादित सीमा के साथ लगता गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है। उसने वर्षों से उस क्षेत्र में सेना की एक चौकी बनाए रखी है और चीनियों की ओर से किए गए विभिन्न तरह के निर्माण कार्य थोड़े समय में नहीं हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि गांव चीन ने उस इलाके में बनाया है जिस पर उसने करीब छह दशक पहले कब्जा किया था।

सूत्र ने कहा इस गांव का निर्माण चीन ने उस इलाके में किया है, जिस पर 1959 में जनमुक्ति सेना (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र में एक आपरेशन में असम राइफल्स की चौकी पर हमले के बाद कब्जा कर लिया था। इसे लोंगजू घटना के तौर पर जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *