बिहार की 2 ‘लेडी सिंघम’, बैंक लूटने आए लुटेरों के पिस्टल देखकर भी नहीं डरीं महिला सिपाही, जानिए फिर क्या हुआ?
हाइलाइट्स
- महिला सिपाही की बहादुरी को सलाम
- बैंक लुटेरों से सीधे भिड़ गईं 2 कांस्टेबल
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक लूटने से बचाया
महिला सिपाहियों को मिलेगा पुरस्कार
दोनों महिला सिपाहियों का नाम जूही कुमारी और शांति कुमारी है। दोनों बैंक की सुरक्षा में तैनात थीं। दोनों महिला सिपाहियों की खूब तारीफ हो रही है। एसपी की ओर से दोनों महिला सिपाही को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। दरअसल, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के इरादे से तीन अपराधी लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर बैंक में घुसने का प्रयास करने लगे। बैंक के गेट पर तैनात दो महिला सिपाहियों ने उन्हें पहले रोक लिया। उसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया। महिला सिपाहियों ने बिना डरे उनका मुकाबला शुरू कर दिया। इधर, बैंक के भीतर सामान्य दिनों की तरह काम काज चलता रहा। अपराधियों ने इस बीच उनके हथियार को छीनने का प्रयास किया। लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।
अपराधियों की पहचान की जा रही है-एसपी
अपराधी हर हाल में बैंक में प्रवेश करना चाहते थे। उनकी ओर से महिला सिपाहियों पर हमला किया गया। हाथापाई में एक सिपाही जूही के दांत में चोट लगी है। जूही ने जैसे ही अपराधियों पर फायरिंग करने के लिए राइफल उठाई वैसे ही अपराधी भाग खड़े हुए। इस दौरान अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाइक के साथ-साथ बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है। हालांकि, जानकारी मिल रही है कि एक पुलिसकर्मी ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। मामले में डीएसपी सदर ओम प्रकाश ने बताया कि बैंक में लूटपाट की नियत से तीन अपराधी आए थे। उन्हें वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने रोका। नोकझोंक के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को चोट आई है। इनकी बहादुरी से सामना करने की वजह से अपराधी भाग निकले। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बैंक लूटने से बच गया
इस पूरी घटना में महिला सिपाहियों की बहादुरी काम आई। उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ लुटेरों का सामना किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सभी फुटेज को पुलिस देख रही है। आस-पास के इलाकों में छापेमारी भी जारी है। पुलिस विभाग ने विशेष टीम बनाकर लुटेरों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक महिला सिपाहियों के अलर्ट रहने की वजह से बैंक लूट की बड़ी घटना टल गई है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।