National

नाक से टाइपिंग, 1 मिनट में 205 बार टेनिस बॉल छूना… JNU के नाम 9 गिनीज रेकॉर्ड

Spread the love

हाइलाइट्स:

  • जेएनयू में कंप्यूटर संचालक के नाम हैं 9 गिनीज रेकॉर्ड
  • चौधरी ने नाक से 44.30 सेकेंड में 103 अक्षर टाइप किए
  • एक मिनट में हाथ से सबसे ज्यादा बार टेनिस बॉल छूने का भी रेकॉर्ड

नई दिल्ली
जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कंप्यूटर संचालक विनोद कुमार चौधरी का काम आंकड़ों को दर्ज करने का है और वह इसके लिए की-बोर्ड पर काम करते रहते हैं, लेकिन स्पीड (गति) के प्रति उनकी दीवानगी कुछ ऐसी है कि उन्होंने टाइपिंग में भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उनके नाम 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।

नाक से और आंखें बंद करके भी टाइपिंग का रेकॉर्ड
विनोद कुमार चौधरी (41) विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान स्कूल (SES) में कंप्यूटर संचालक हैं और उन्होंने ताज़ा रिकॉर्ड पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बनाया है। चौधरी के नाम 2014 में नाक से सबसे ज्यादा तेज़ गति से टाइपिंग करने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा आंखें बंद कर तेज गति से टाइप करने और मुँह में लकड़ी रख कर टाइप करने के मामले में सबसे तेज़ का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम हैं। वह अपने घर पर गरीब और दिव्यांग बच्चों के लिए एक कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं और वहां की दीवारों पर उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की तस्वीरें चस्पा हैं।


नाक से 44.30 सेकेंड में 103 अक्षर टाइप किए
उन्होंने बताया, ‘मुझे हमेशा ही स्पीड में दिलचस्पी रही है। बचपन में मुझे खेल से बहुत लगाव था, लेकिन बड़े होने पर स्वास्थ्य कारणों से मैं उसे लेकर आगे नहीं बढ़ पाया। इसके बाद कंप्यूटर पर गति को लेकर मुझे ऐसी दीवानगी हो गई। मैंने पहला रिकॉर्ड 2014 में बनाया, जब मैंने अपनी नाक से 44.30 सेकेंड में 103 अक्षर टाइप किए। इस तरह की टाइपिंग में यह सबसे कम समय था।’


एक मिनट में हाथ से सबसे ज्यादा बार टेनिस बॉल छूने का भी रेकॉर्ड
विनोद कुमार चौधरी कहा कि उनका आखिरी रेकॉर्ड एक मिनट में हाथ से सबसे ज्यादा बार टेनिस बॉल छूने का है। उन्होंने कहा कि वह एक मिनट में 205 बार ऐसा कर सकते हैं। जब उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए यह प्रस्ताव रखा तो उनके पास 180 बार ऐसा करने का लक्ष्य रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *