टाइटन पनडुब्बी की मालकिन का 1912 में डूबे टाइटैनिक के साथ था गहरा कनेक्शन, डूबकर मरे थे परदादा-दादी
हाइलाइट्स
- टाइटन पनडुब्बी को अमेरिका स्थित ओशिनगेट ऑपरेट करती है
- इस कंपनी की शुरुआत सन् 2009 में स्टोकटन रश ने की थी
- स्टोकटन की पत्नी वेंडी के पूर्वज टाइटैनिक में डूबकर मर गए थे
वॉशिंगटन: जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे ही वैसे अटलांटिक महासागर में डूबी पनडुब्बी टाइटन से जुड़ी उम्मीदें भी कमजोर होती जा रही हैं। यह पनडुब्बी सन् 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए पर्यटकों को लेकर जाती है। अजीब बात है कि पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी के मालिक का डूबे हुए टाइटैनिक से गहरा रिश्ता है। उनकी पत्नी के परदादा-दादी की मौत उस हादसे में हो गई थी। उनका एक सीन सन् 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक में नजर आया था। रविवार को पनडुब्बी गायब हुई थी और अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं जब इस पर ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी।
सबसे अमीर थे पूर्वज
टाइटन पनडुब्बी को अमेरिका स्थित ओशिनगेट ऑपरेट करती है। साल 2009 में इस कंपनी की शुरुआत स्टोकटन रश ने की थी और वह भी इस पनडुब्बी पर सवार हैं। स्टोकटन की पत्नी वेंडी के परदादा-दादी इसिडोर और इडा स्ट्रॉस टाइटैनिक पर फर्स्ट क्लास पैसेंजर थे। ये वो दो सबसे अमीर लोग थे जो जहाज पर सवार हुए थे। स्ट्रॉस मैसीज डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक थे। सन् 1986 में वेंडी की शादी स्टोकटॉन से हुई थी। वेंडी ने खुद तीन बार ओशिनगेट एक्सपीडिशंस में हिस्सा लिया है। वह पिछले दो साल में टाइटैनिक का मलबा देखकर आ चुकी हैं। वह कंपनी की कम्युनिकेशन डायरेक्टर हैं। इसके अलावा कंपनी की चैरिटेबल फाउंडेशन में काफी समय से बोर्ड मेंबर भी हैं। उनके पति स्टोकटॉन ही पनडुब्बी को ऑपरेट कर रहे हैं।
लवस्टोरी थी काफी मशहूर
इस घटना के बाद से वेंडी रश खामोश हैं और किसी भी तरह की टिप्पणी उनकी तरफ से नहीं की गई है। रश के पूर्वजों की लव स्टोरी को टाइटैनिक की सबसे खूबसूरत लवस्टोरी माना जाता है। आकाईव में मौजूद रिकॉर्ड्स के मुताबिक स्ट्रॉस ने लाइफबोट में बैठने से मना कर दिया था। उन्होंने अपनी सीट उस समय छोड़ दी जब महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिशें की जा रही थीं। इडा स्ट्रॉस जो 40 साल से इसिडोर की पत्नी थीं, उन्होंने अपने पति का साथ छोड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे की बांहों में दम तोड़ा था।
पति ने सुरक्षा को किया दरकिनार
यह बात भी काफी हैरान करने वाली है कि उनके पति स्टॉकटन रश ने कभी भी सुरक्षा को तवज्जो नहीं दी थी। वह हमेशा कहते थे सुरक्षा एक समय बर्बाद करने का तरीका है। रश ने सीबीएस रिपोर्टर डेविड पोग के साथ साल 2022 पॉडकास्ट में कहा था, ‘अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो बिस्तर से बाहर न निकलें, अपनी कार में न बैठें, कुछ भी न करें। जीवन के किसी प्वाइंट पर आप कुछ जोखिम लेने जा रहे हैं, और यह वास्तव में वह जोखिम किसी ईनाम से कम नहीं है।’