यूपी में 50 पार कर्मचारियों का रिटायरमेंट? क्या बोली योगी सरकार, जानें सच क्या है
हाइलाइट्स
- यूपी सरकार ने 50 साल के ऊपर के सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के आदेश को भ्रामक बताया
- योगी सरकार ने किया साफ- 50 की उम्र से अधिक लोगों को रिटायर करने का कोई आदेश नहीं दिया
- यूपी सरकार की फैक्ट चेकिंग टीम ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी
लखनऊ
सोशल मीडिया पर योगी सरकार से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि यूपी में 50 साल की उम्र पार चुके सभी विभाग के कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाएगा। सरकार ने इसे भ्रामक बताते हुए खंडन किया है और कहा है कि 50 की उम्र में रिटायर करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। साथ ही कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
यूपी सरकार की फैक्ट चेकिंग टीम- इंफो उत्तर प्रदेश फैक्ट चेक- ने अपने ट्विटर हैंडल से भ्रामक पोस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यूपी सरकार द्वारा 0 की उम्र में रिटायर करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। कर्मचारी नियमानुसार सेवा पूर्ण होने पर ही रिटायर होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवधभूमि न्यूज अकाउंट द्वारा चलाई जा रही खबर फेक है। ऐसी खबरों का प्रसार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
क्या है तथ्य
असल में यूपी के पुलिस महकमे में 50 पार वाले दागी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने के आदेश दिए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने चारों कमिश्नरेट समेत सभी जिलों के पुलिस प्रभारियों व इकाइयों के प्रभारियों से ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर 30 नवंबर तक मुख्यालय को भेजने को कहा है।