पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत में नरेंद्र मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं इमरान खान, लोगों ने लिए मजे
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी अपने प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि इमरान खान भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। फवाद चौधरी ने इमरान की लोकप्रियता की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। इमरान खान को एक क्रिकेटर के रूप में भले ही भारत दुनिया के दूसरे मुल्कों पसंद करते थे। लेकिन राजनेता और खासकर प्रधानमंत्री बनने के बाद वह सिर्फ पाकिस्तानी सेना के हाथों की कठपुतली बनकर रहे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में फवाद चौधरी कहते दिख रहे हैं, ‘इमरान खान हिंदुस्तान में इतने पॉपुलर हैं कि अगर आज भी वह दिल्ली में जलसा करें तो वह नरेंद्र मोदी से बड़ा जलसा होगा।’ फवाद ने कहा कि इमरान खान की जितनी लोकप्रियता भारत में है, यह भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर करने का एक बड़ा मौका था। लेकिन नरेंद्र मोदी की वजह से हम संबंध बेहतर नहीं कर पाए।
Imran Khan is very popular in India. If he holds a rally in Delhi today, it will be a bigger than PM Modi’s: Fawad Chaudhry.
First results of govt’s bhang policy. pic.twitter.com/WPsCvpdGbQ
— Naila Inayat (@nailainayat) October 23, 2021
‘भांग पॉलिसी का पहला नतीजा’
उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इमरान खान और फवाद चौधरी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इमरान खान जहां भी जाते हैं, ग्रे लिस्ट साथ लाते हैं।’ पत्रकार नायला इनायत ने फवाद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान सरकार की भांग पॉलिसी का पहला नतीजा।’ उन्होंने यात्रियों से खचाखच भरी एक ट्रेन की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इमरान खान के दिल्ली जलसे में जाते लोग।’
People arriving at Imran Khan’s Delhi jalsa. pic.twitter.com/g4jvPH7pp3
— Naila Inayat (@nailainayat) October 23, 2021
??
BTW Imran Khan jidhar jaata hai Grey List saath me laata hai, ? ye toh Malaysia bach gaya, uske yaar ki chhuti ho gayi nahi toh Malaysia bhi blacklisted ho jaata?Naila Madam Aap thoda jaldi aaya karo, Hamari bhi bardasht ki hadd hai ?
— SwaRajForIndia (@SwaRajYogiRaj) October 23, 2021
Pls let me know where ? is that @ImranKhanPTI sitting on this garibo ki #garibrath ???
— ?? Gopal Dharam Singh ?? (@gopalgn) October 23, 2021
‘इमरान खान भी ट्रेन पर सवार’
कुछ यूजर्स ने लिखा कि इमरान खान भी इसी ट्रेन पर सवार हैं। वहीं कुछ ने इसे लाहौर में जारी विरोध प्रदर्शन से भागते लोगों की भीड़ बताया। इमरान खान फिलहाल सऊदी अरब में हैं जहां वह रियाद में मिडल ईस्ट ग्रीन इनीशियेटिव (एमजीआई) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और सऊदी नेताओं से बातचीत करेंगे। इमरान खान की नजर सऊदी अरब से मिलने वाली आर्थिक मदद पर है क्योंकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार अपने निचले स्तर की ओर बढ़ रही है।