Elon Musk News : सुबह-सुबह एलन मस्क के ट्वीट ने मचाई खलबली, ट्विटर डील तोड़ने के बाद अब इस कंपनी को खरीदने का किया ऐलान
हाइलाइट्स
- मस्क ने ट्वीट कर मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने की कही बात
- इस समय अमेरिकन ग्लेजर फैमिली के पास है इसका नियंत्रण
- कुछ वर्षों से ग्लेजर्स के खिलाफ हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन
- ट्विटर डील तोड़ने के चलते इन दिनों कोर्ट के चक्कर काट रहे मस्क
किसके पास है इस समय मैनचेस्टर यूनाइटेड?
बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली (Glazer family) के पास है। मंगलवार के आंकड़े के अनुसार, इस फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था। बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने हाल के वर्षों मे ग्लेजर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये हैं। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड (86 करोड़ डॉलर) में खरीदा था। ग्लेजर के खिलाफ प्रदर्शनों में पिछले साल तेजी आई थी।
ट्विटर डील तोड़ने के पीछे बताया भारत कनेक्शन
ट्विटर के साथ डील तोड़ने के चलते एलन मस्क को इन दिनों कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं। मस्क ने ट्विटर डील तोड़ने के पीछे भारत का कनेक्शन भी बताया है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि ट्विटर भारत सरकार के खिलाफ जोखिम भरे मुकदमे का खुलासा करने में विफल रही। मस्क ने साथ ही यह दावा भी किया कि ट्विटर ने भारत सरकार के खिलाफ जाकर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बाजार को खतरे में डाल दिया था।
मस्क ने कहा भारत के कानून का पालन करे ट्विटर
दुनिया के इस सबसे बड़े रईस ने डेलावेयर अदालत में एक काउंटरसूट में यह दावा भी किया था कि ट्विटर ने उन्हें कई चीजों के बारे में अंधेरे में रखा। डील के समय उन्हें भारत में चल रहे डेवलपमेंट के बारे में नहीं बताया गया था। कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, मस्क ने कहा कि ट्विटर को भारत में स्थानीय कानून का पालन करना चाहिए। वहीं, ट्विटर ने कोर्ट को बताया है कि मस्क के पास कंपनी के बारे में पूरी जानकारी थी।