CricketSportsT-20 World Cup

Mohammed Siraj: शमी और चाहर छूट रहे पीछे, क्यों बुमराह के असल उत्तराधिकारी हैं मोहम्मद सिराज

Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने की कगार पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुके हैं। उनकी पीठ में परेशानी है। वह जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने वापसी की, लेकिन दो मैच के बाद फिर चोटिल हो गए। उनकी जगह लेने के लिए कई विकल्प हैं। इसमें दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान जैसे विकल्प हैं, लेकिन रेस में सबसे आगे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) माने जा रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि क्यों सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सिराज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए परफेक्ट विकल्प हैं।

गेंदबाजी स्टाइल ऑस्ट्रेलिया की पिच पर फिट: मोहम्मद सिराज पटकी हुई गेंद फेंकने में विश्वास रखते हैं। वह पिच से उछाल हासिल करते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच ऐसे ही गेंदबाजों के लिए है। बुमराह के बाहर होने के बाद टीम के पास ऐसा गेंदबाज नहीं हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया में जीता चुके टेस्ट सीरीज: 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद सिराज ने टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीरीज में तीन मैच खेले और 13 विकेट चटकाए। प्रमुख गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उन्होंने लगातार बल्लेबाजों के पेस और बाउंस से परेशान किया। ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लिया और भारत ने अंत में मैच जीता।

यॉर्कर में भी हो रहे बेहतर: मोहम्मद सिराज का यॉर्कर भी हासिल समय में परफेक्ट हुआ है। वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के पहले वनडे में 15 रन डिफेंड किया था। उनके लगातार सटीक यॉर्कर का जवाब वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने नहीं था।

किसी भी परिस्थिति में कर सकते गेंदबाजी: मोहम्मद सिराज मैच के शुरुआती ओवर के साथ ही डेथ में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। शुरुआती ओवर में वह स्विंग से बल्लेबाजों के परेशान कर सकते हैं। उनकी गेंद अच्छी स्पीड से स्विंग करती है।

लगातार 140 से ऊपर की गति से डाल सकते हैं गेंद: मोहम्मद सिराज लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। उनके पास अच्छी धीमी गति की गेंद भी हैं। इन सब के ऊपर उनके साथ फिटनेस की भी समस्या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *