IND vs SA: देसी छोरे रौनक ने छुड़ाए साउथ अफ्रीका के छक्के, 14 वर्ष के स्पिनर ने प्रैक्टिस में दिग्गज को 4 बार किया बोल्ड
नई दिल्ली: छोटी उम्र के लेफ्ट आर्म स्पिनर रौनक वाघेला इन दिनों साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के चहेते बने हुए हैं। दिल्ली के 14 साल के रौनक भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने आई साउथ अफ्रीकी टीम को नेट्स पर प्रैक्टिस करवा रहे हैं। रौनक मेहमान और भारतीय टीम को प्रैक्टिस करवाने के लिए चुने गए बोलर्स में सबसे कम उम्र के हैं। हालांकि उनकी काबिलियत ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को बहुत प्रभावित किया है। इतनी कम उम्र में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को बोलिंग करने के लिए मिले मौके पर रौनक ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, बहुत मजा आ रहा है। यहां जो अनुभव मुझे मिल रहा है वह ताउम्र मेरे साथ रहेगा।’
मिलर से हुआ सामना
हाल ही में आईपीएल में कई बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर के खिलाफ बोलिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए रौनक ने कहा, ‘उनके बारे में जैसा सुना और देखा था वह वैसे ही आक्रामक हैं। बहुत बल्लेबाजों को मैंने थोड़ा बहुत परेशान किया। तेंबा बावुमा और एडेन मार्कराम भी मुझे कई बार संभलकर खेलते दिखे।’
तबरेज शम्सी को किया 4 बार आउट
उन्होंने बताया, ‘तबरेज शम्सी को तो मैंने चार बार आउट भी किया, लेकिन मिलर सबसे अलग हैं। वह गेंद पर बहुत जोर से अटैक करते हैं।’ प्रैक्टिस के दौरान साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने भी रौनक की प्रतिभा की तारीफ की और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए। रौनक ने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने उन्हें कुछ बेहद जरूरी बातें बताईं।
पहले मैच का है इंतजार
एक स्थानीय क्लब में कोच देवदत्त की देखरेख में क्रिकेट सीखने वाले खिलाड़ी रौनक ने अभी तक दिल्ली की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही किसी न किसी एज ग्रुप में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुरुआती तीन दिन साउथ अफ्रीकी टीम को नेट्स कराने के बाद रौनक को टीम इंडिया के प्लेयर्स को भी बोलिंग करने का मौका मिला। इस दौरान उनकी मुलाकात टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव से भी कुछ अहम बोलिंग टिप्स मिले।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?