Elections

राजस्थान: संजना जाटव ने किया डांस, डोटासरा ने बुलाया मोरिया, दस सालों के बाद कांग्रेस की बल्ले-बल्ले पर दिखा ऐसा नजारा

Spread the love

जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणामों से आखिर बीजेपी का मिशन 25 अभियान का सपना अधूरा रह गया। इस दौरान मंगलवार शाम जारी फाइनल रिजल्ट में बीजेपी को 14 सीटों पर जीत मिली, जबकि दो बार का क्लीन स्वीप का दंश झेल चुकी कांग्रेस की जीत की तलाश इस बार आखिर पूरी हो ही गई। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के साथ 11 सीटों पर अपना कब्जा जमाया हैं। इधर, कांग्रेस में अपनी जीत से जमकर जश्न का माहौल है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीजेपी की मिमिक्री करते हुए नजर आए। उनका चुनावी सभाओं में डायलॉग ‘मोरिया बुलवा देंगे’ को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इसमें डोटासरा बीजेपी पर तंज कसते हुए बता रहे हैं कि ‘हमने बीजेपी का मोरिया बुलवा दिया है।’

मोबाइल पर मोर की आवाज निकलवा कर कसा तंज

गोविंद सिंह डोटासरा का यह 20 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इसमें डोटासरा चुनाव परिणामों को लेकर बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत के समय डोटासरा मोबाइल लेकर मोर के बोलने के एक वीडियो को बार-बार चला चला कर दिखा रहे हैं। इसके माध्यम से डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस ने बीजेपी का मोरिया बुला दिया हैं। इस पर वहां मौजूद लोग और पत्रकार भी जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आए। बता दें कि डोटासरा इस लोकसभा चुनाव में अपनी चुनाव में सभाओं में बार-बार इस डायलॉग को दोहराते रहे कि ‘लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी का मोरिया बुलवा देंगे।

 


भरतपुर में जीत की खुशी में संजना जाटव ने किया डांस

चुनाव परिणाम के दौरान भरतपुर से कांग्रेस की उम्मीदवार संजना जाटव ने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 53000 से अधिक वोटों से हराया। इस दौरान कांग्रेस की जीत के बाद काउंटिंग स्थल के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान प्रत्याशी संजना जाटव को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेर कर जोश के साथ नारेबाजी की। यही नहीं संजना जाटव भी अपनी जीत की खुशी में झूम उठी। उन्होंने डीजे की धुन पर काफी देर तक डांस भी किया। इसको देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जमकर उत्साहित हो गए। उनके साथ कार्यकर्ताओं ने भी ताल से ताल मिलाकर थिरकते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *