HaryanaNational

हरियाणा: रोहतक में आखिर किस बुखार से चली गईं 28 जानें, गांव हुआ सील

Spread the love

हाइलाइट्स:

  • रोहतक जिले के टिटोली गांव में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है
  • बुधवार को रोहतक जिला प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है
  • इस गांव में पिछले एक सप्‍ताह में लगातार दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की जान गई है जिनमें युवा भी शामिल हैं

रोहतक
रोहतक जिले के टिटोली गांव में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को रोहतक जिला प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है। इस गांव में पिछले एक सप्‍ताह में लगातार दो दर्जन से ज्‍यादा लोगों की जान गई है जिनमें युवा भी शामिल हैं।

जब ऐसी चर्चा शुरू हो गई कि ये मौतें कोरोना की वजह से हो रही हैं तो गांव में हड़कंप मच गया। इनकी वजह के पीछे इतना ही पता चल पाया कि इन सभी लोगों को तेज बुखार आया था। इसके बाद ही जिला प्रशासन ने गांव में आने-जाने वाले तीनों रास्‍तों को सील कर दिया ताकि यहां से संक्रमण बाहर न चला जाए।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बुधवार को 102 सैंपल लिए थे इनमें से 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 80 सैंपल इसी गांव से लिए गए थे इनमें से 21 पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को यहां से लिए गए 42 सैंपल में से 9 पॉजिटिव पाए गए। रोहतक के एसडीएम का कहना था कि टेस्‍ट किए गए 25 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए थे अब यहां बड़े स्‍तर पर टेस्टिंग और वैक्‍सीनेशन होगा।

बुधवार को 181 लोगों की मौत
हरियाणा में कोरोना से होने वाली मौतो की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में बुधवार को 181 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 हजार 416 नए संक्रमित मिले। इस दौरान दस हजार 640 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में गुरुग्राम में सर्वाधिक 4740, फरीदाबाद में 1610, सोनीपत में 1171, हिसार में 985, अंबाला में 417 संक्रमित मिले हैं।

इसी तरह करनाल में 767, पानीपत में 645, रोहतक में 332, रेवाड़ी में 352, पंचकूला में 654, कुरुक्षेत्र में 318, यमुनानगर में 312, सिरसा में 674, महेंद्रगढ़ में 642, भिवानी में 416, झज्जर में 315, पलवल में 161, फतेहाबाद में 311, कैथल में 132, जींद में 317 और नूंह में 107 संक्रमित मिले हैं।Haryana village coronaहरियाणा के इस गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *