Entertainment

मूवी रिव्‍यू: जानिए कैसी है जेम्‍स बॉन्‍ड की नई फिल्‍म ‘No Time To Die’

Spread the love

ब्रिटि‍श खूफिया एजेंट जेम्स बॉन्ड अब रिटायर हो चुका है। वह अब अकेले एक वैरागी की तरह जिंदगी जी रहा है। लेकिन इसी बीच वह खुद को प्रोजेक्ट हेराक्लीज़ के रहस्य में उलझा हुआ पाता है। वह इसे सुलझाने की जितनी कोश‍िश करता है, यह उतना उलझता जाता है। कई बार उसे यह लगने लगता है कि वह हार रहा है। लेकिन क्या वह इस मिशन को पूरा पाएगा? क्‍या प्रोजेक्‍ट हेराक्‍लीज का रहस्‍य सुलझेगा? फिल्‍म ‘नो टाइम टू डाई’ इसी की बानगी है।

रिव्‍यू
जेम्‍स बॉन्‍ड फ्रेंचाइजी फिल्‍मों के फैन्‍स के लिए ‘नो टाइम टू डाई’ खास है। ऐसा इसलिए कि यह बतौर जेम्‍स बॉन्‍ड ऐक्‍टर डेनियल क्रेग की आख‍िरी फिल्‍म है। शुरुआत में वह यह फिल्‍म करने को भी तैयार नहीं थे, लेकिन आख‍िरकार उन्‍हें मना लिया गया। फिल्‍म की रिलीज में भी कोरोना महामारी के कारण देरी हुई है। जाहिर है ऐसे में ‘नो टाइम टू डाई’ के लिए दर्शकों का उत्‍साह पहले से कहीं अध‍िक है। अच्‍छी बात यह है कि फिल्‍म आपको निराश भी नहीं करती। बल्‍क‍ि कई मायनों में उम्‍मीद से बेहतर एंटरटेनमेंट दे जाती है।

फिल्‍म की शुरुआत यानी इंट्रो सीन से ही यह तय हो जाता है कि यह ऐक्‍शन के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का लगाएगी। इसमें धमाके होंगे और यह धोखा देने की भी कहानी होगी। फिल्‍म कह कहानी आपको पहले ही सीन से बांधती है और कुर्सी पर बिठाए रखती है। खास बात यह भी है कि यह फिल्‍म 2 घंटे 43 मिनट लंबी है। यह किसी भी पिछली बॉन्‍ड फिल्‍म के मुकाबले लंबी है। लेकिन बावजूद इसके रोमांच ऐसा है कि आप अंत में कुछ और की चाहत रखते हैं।

इस फिल्‍म की कहानी में वह सब कुछ है जो एक बॉन्ड के रूप में आप डेनियल क्रेग से उम्मीद करते हैं। साथ ही यह पुरानी 007 फिल्मों के लिए भी एक श्रद्धांजलि है, जिनमें रोजर मूर और सीन कॉनरी ने ऐक्‍ट किया था। जेम्‍स बॉन्‍ड फ्रेंचाइजी फिल्मों की तरह इस फिल्‍म में शानदार गाड़‍ियां है, जिनमें नए और आधुनिक हथ‍ियार लैस हैं। फैंसी गजेट्स हैं। साइंटिफिक फिक्‍शन का ट्विस्‍ट है। खतरनाक ऐक्शन सीक्वेंस हैं और एक ऐसा विलन है, जो कभी नहीं हारता। जेम्‍स बॉन्‍उ एक बार फिर दुनिया को बचाने के लिए निकला है और यह सब आपके अंदर रोमांच जगाता है।

फिल्म में बॉन्ड के कुछ सहयोगी और कुछ पुराने विरोधी उसके ख‍िलाफ खड़े नजर आते हैं। कहानी कुछ इस तरह बढ़ती है कि यह बॉन्ड के रूप में डेनियल क्रेग के कार्यकाल को कुछ हद तक खत्‍म करने की कोश‍िश करती है। आपको यह भी बताया जाता है कि बॉन्‍ड की तरह ही एक महिला एजेंट भी है। इस एजेंट का नाम नोमी है और उसे 007 के रूप में अपॉइंट किया गया था। इस महिला एजेंट को तब नियुक्‍त किया गया, जब जेम्‍स बॉन्ड ब्रेक पर था। हालांकि, यह दर्शकों की सोच और कल्‍पना पर छोड़ा गया है कि आगे इस फिल्‍म फ्रेंचाइजी में क्‍या हो सकता है। दुनिया जहां एक एक महामारी के बीच फंसी है, वहीं यह फिल्‍म डीएनए और नरसंहार से जुड़े एक विषय पर है, जो एक संयोग है। यहां यह बात याद रखने की है कि फिल्‍म बहुत पहले से बन रही थी।

तमाम आशंकाओं और संभावनाओं के बीच यह फिल्म डेनियल क्रेग को एक हीरो के तौर पर सेलिब्रेट करने का मौका देती है। वह इस‍ फिल्‍म में न सिर्फ अपने टॉप फॉर्म में नजर आते हैं, बल्‍क‍ि वह पहले से कहीं बेहतर दिखते हैं। रामी मलिक, हनीबल नेमेसिस के रूप में अपने किरदार से छाप छोड़ते हैं। डायरेक्‍टर कैरी जोजी फुकुनागा ने बॉन्ड फैन्‍स को एक ऐसे सेलिब्रेशन से जोड़ा है, जिसे बरसों तक याद रखा जाएगा। ली सेडौक्स का किरदार जटिल भी है और रहस्‍य से भरा हुआ भी, वह इसे बनाए रखने में सफल होती हैं। जबकि बॉन्ड की असिस्‍टेंट के रूप में एना डे अरमास ने भले ही छोटा रोल किया हो, लेकिन वह याद रखी जाती हैं। लशाना लिंच नई 007 के रूप में प्रभावित करती हैं।

यदि आप जेम्‍स बॉन्‍ड फिल्‍मों के शौकीन और फैन हैं, तो ‘नो टाइम टू डाई’ आपके लिए एक परफैक्‍ट फिल्‍म है। अच्‍छी बात यह है कि यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में बड़े पर्दे पर इसे देखने का लुत्‍फ जरूर उठाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *