CricketSports

IND vs SL: घातक फॉर्म में है रोहित एंड कंपनी, क्या भारत का विजय रथ रोक पाएगा श्रीलंका?

Spread the love

धर्मशाला: सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (India vs Sri Lanka) ने जिस तरह आसान और बड़ी जीत दर्ज की उसके बाद दोनों देशों के बीच मुकाबला अब एक बनाम 10 का हो गया है। सीरीज से पहले भारत टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में नंबर 1 पर था जबकि श्रीलंका नौवें नंबर पर। पहला मैच बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई टीम 10 पर खिसक गई है। रैंकिंग्स की झलक मैदान पर उसके खेल पर भी दिख रही है। उसने अपने पिछले पांच में से चार टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाएं हैं जबकि भारत 10 मैचों से अजेय है।

खिलाड़ियों की चोट और खराब फॉर्म से श्रीलंका की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज का मैच भी उसके लिए किसी हिमालयी चुनौती से कम नहीं होगा। इस फॉर्मेट की टॉप टीम को रोकना उसके लिए आसान नहीं होगा। श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। टॉप ऑर्डर के नहीं चल पाने तथा मुख्य स्पिनरों महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा की अनुपस्थिति में उसकी टीम पहले मैच में जूझती नजर आई। यह अधिक ठंड रहने की संभावना है। श्रीलंका के खिलाड़ियों को परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य भी बिठाना होगा।

IND vs SL 2nd T20 Stats And Records Preview: रोहित शर्मा की नजरें मोर्गन और विलियम्सन को पीछे छोड़ने पर, बुमराह और चहल के बीच भी होगी टक्कर

records-can-be-made-in-the-second-t20i

भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। तीन मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। लखनऊ में गुरुवार को हुए पहले मुकाबले को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने 62 रन से अपने नाम किया था। अब दूसरे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। इस मैच में रोहित शर्मा समेत कई भारतीय खिलाड़ियों की नजर बड़े रिकॉर्ड पर हैं। श्रीलंका के खिलाड़ी भी इस मुकाबले में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

-

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में घरेलू मैदान पर 15 टी20 मैच जीते हैं। 2017 में उन्होंने पहली बार टीम की कमान संभाली थी, तब से भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 16 मैच खेले हैं। इसमें टीम को एकमात्र हार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में मिली थी। केन विलियम्सन के नाम न्यूजीलैंड और इयोन मॉर्गन के नाम इंग्लैंड में 15-15 जीत हैं। इस मैच में जीत हासिल करते ही रोहित घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे।

युवाओं ने दी मजबूती
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और अब वह एक बदली हुई टीम नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अभी समय है लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम में खिलाड़ियों का एक समूह तैयार है जिसका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया। यदि रुतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।
श्रेयस ने भुनाया मौका
विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। उन्होंने पहले टी20 में शानदार हाफ सेंचुरी बनाई। रोहित ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रविंद्र जाडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है। इस सीरीज से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला और यदि उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

टी20 रैंकिंग्स

  • भारत – 1
  • श्रीलंका -10

आमने-सामने

  • कुल मैच – 23
  • भारत जीता – 15
  • श्रीलंका जीता – 7
  • नो रिजल्ट – 1

नंबर्स गेम

  • 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भारत ने लगातार जीते हैं पिछले वर्ल्ड कप के बाद से। अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम सर्वाधिक 12-12 मैच जीतने का रेकॉर्ड है
  • 200 रन तीन विकेट पर सर्वाधिक टीम स्कोर है धर्मशाला के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैचों में। यह स्कोर 2015 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था

संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: दनुष्का गुणातिलका, पाथुम निसांका, चरिथ असालंका,जनिथ लियानागे, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा

One thought on “IND vs SL: घातक फॉर्म में है रोहित एंड कंपनी, क्या भारत का विजय रथ रोक पाएगा श्रीलंका?

  • Es la informaciГіn entretenida

    Pienso que no sois derecho. Soy seguro. Puedo demostrarlo. Escriban en PM, se comunicaremos.

Comments are closed.