David Miller IND vs SA: बदले नहीं हैं डेविड मिलर के तेवर, टीम इंडिया को बनानी होगी खास रणनीति
David Miller News: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए खास रणनीति बनानी होगी। नेट प्रैक्टिस के दौरान भी मिलर उसी तरह से गेंद को हिट कर रहे थे जैसा कि IPL में गुजरात टाइटंस के लिए करते दिखाई दिए थे। हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान केएल राहुल के मन में यह बात जरूर होगी। टीम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं तो वह भी रणनीति बनाने में सहायक होंगे।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपनी तैयारियों के बारे में कहा कि खेल को लेकर उनके तेवर एक दशक पहले जैसे ही हैं लेकिन अपने खेल को बेहतर समझकर वह अब दबाव का सामना आसानी से कर पा रहे हैं। अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिए 481 रन बनाने वाले मिलर ने कम से कम चार मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई।
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने कहा, ‘आईपीएल शुरू होने से पहले मेरा लक्ष्य अधिक रन बनाना और जीत में फिनिशर की भूमिका निभाना था। मिडल ऑर्डर में उतरने पर आप ऐसा ही सोचते हैं और मुझे खुशी है कि मैं यह कर सका। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने कुछ अलग किया है। मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और समय के साथ हर कोई परिपक्व होता है। मैं अब अपने खेल को बेहतर समझता हूं। मैं अभी भी नर्वस होता हूं और नकारात्मक सोचने लगता हूं लेकिन अब दबाव का सामना बखूबी कर पाता हूं। अपने खेल को बेहतर समझने से ही मदद मिली।’
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। हर अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव होता है। मैं इसे उस तरह से नहीं देखता। मालदीव में दो दिन के ब्रेक से तरोताजा होने में काफी मदद मिली।’