IPL 2023: लखनऊ का नवाबी ठाठ, खोला जीत का खाता, मेयर्स के तूफान और मार्क वुड के पंजे से दहली दिल्ली
हाइलाइट्स
- लखनऊ ने दिल्ली को हराकर खोला जीत का खाता
- मेयर्स की तूफानी फिफ्टी से LSG ने बनाए 193/6
- जवाब में सिर्फ रन पर ही थम गई दिल्ली की पारी
लखनऊ: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घरेलू दर्शकों के बीच आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत जीत से की। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने अटल बिहारी स्टेडियम में छह विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सितारों से सजी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर्स में 143/9 रन ही बना पाई। कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 56 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। लखनऊ के लिए बल्ले से कैरेबियाई प्लेयर ने ताबड़तोड़ 38 गेंदों में 73 रन बनाए तो मार्क वुड ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए पांच विकेट निकाले और दिल्ली को हार की तरफ धकेल दिया।
194 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पृथ्वी और और कप्तान डेविड वार्नर ने तेज शुरुआत दिलाई। मगर पांचवें में मैच का रुख बदल गया। टीम ने 4.2 ओवर में 41 रन बना लिए थे, लेकिन अपने दूसरे ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार पृथ्वी शॉ (12) और मिचेल मार्श (0) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लिश पेसर मार्क वुड ने पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। यहां दिल्ली को उसके नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी खली। सरफराज खान सस्ते में निपट गए। रावमैन पॉवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। राइली रूसो बढ़िया लय में दिख रहे थे, लेकिन रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट कर आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। डेविड वार्नर 16वें ओवर में जब आउट हुए तब तक मैच दिल्ली की पकड़ से काफी दूर जा चुका था।
लखनऊ के कैरेबियाई ओपनर काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 73 रन (दो चौके और सात छक्के) की अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेयर्स ने नौंवे ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (35 रन देकर एक विकेट) पर छक्का जड़कर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दीपक हुड्डा (17 रन) और मेयर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई। मेयर्स के अलावा वेस्टइंडीज के ही निकोलस पूरन ने 36 रन का योगदान दिया जबकि अंत में आयुष बदोनी ने सात गेंद में 18 रन जोड़े।
इम्पैक्ट प्लेयर का दिखा इम्पैक्ट
लखनऊ की पारी में कुल 16 छक्के और महज पांच चौके लगे। आयुष बदोनी के आउट होने के बाद अंतिम बॉल खेलने के लिए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ कृष्णप्पा गौतम को उतारा, जिन्होंने इस पर छक्का जड़ा। लखनऊ की टीम ने अंतिम पांच ओवर में दो विकेट गंवाए और 66 रन जोड़े। कृणाल पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।