International

हमास की सुरंगों में पंप लगाकर पानी भर रहा इजरायल, निकल भाग रहे लड़ाके; पूरे गाजा पर नियंत्रण

Spread the love

हमास को चौतरफा हमले करके निपटाने में जुटे इजरायल ने अब एक और नई तरकीब निकाली है। इजरायली सेना ने पंप मंगा लिए हैं और उनके जरिए हमास के बनाए बंकरों और सुरंगों में पानी भरा जा रहा है। इजरायल की सेना का कहना है कि ऐसे ऐक्शन पर या तो हमास के लड़ाके सुरंगों से बाहर निकलेंगे या फिर वे अंदर ही मारे जाएंगे। वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर मध्य में उत्तर गाजा में इजरायल की सेना ने 5 पंप मंगाए थे। इनके जरिए कुछ सुरंगों में चंद घंटों में ही हजारों क्यूबिक मीटर पानी भरा गया था।

अब इजरायल ने इस ऐक्शन को और तेज करने का फैसला लिया है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इजरायल सभी बंधकों की रिहाई से पहले ही पूरे गाजा में यह ऐक्शन करेगा या नहीं। इसकी वजह यह है कि इजरायल का कहना है कि हमास ने बंधकों को सुरक्षित स्थानों और सुरंगों में छिपा रखा है। ऐसे में टनल में पानी भरा जाएगा या फिर बंधकों की रिहाई तक इंतजार होगा। इसे लेकर मंथन चल रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह रणनीति सही है। हमास को कमजोर करना जरूरी है और उसके लिए हर तरीका अपनाना होगा।

हालांकि इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर कोई बात नहीं कही है। इस बारे में पूछे जाने पर इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने सुरंगों में पानी भरने पर कुछ नहीं कहा। हालांकि यह जरूर कहा कि हम हमास का खात्मा करने में जुटे हैं। इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाएंगे। इजरायल ने इस बारे में अमेरिका को पिछले महीने ही जानकारी दी थी। हालांकि इस प्लान के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है और बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी अधिकारियों को ही इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यही वजह है कि इजरायल न तो इसे खारिज कर रहा है और न ही स्वीकार कर रहा है।

2 thoughts on “हमास की सुरंगों में पंप लगाकर पानी भर रहा इजरायल, निकल भाग रहे लड़ाके; पूरे गाजा पर नियंत्रण

  • Wonderful post! We will be linking to this particularly great post
    on our site. Keep up the good writing.

    Reply
  • Thanks for some other fantastic article. Where else may anybody get that type of information in such an ideal way of writing? I’ve a presentation subsequent week, and I am at the search for such information.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *