वीडियो: राहुल की फॉर्म पर सवाल, कोहली ने गाया गाना- ‘कुछ तो लोग कहेंगे…’
पुणे
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मंगलवार से हो रहा है। 23 मार्च को सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा। पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान विराट कोहली एक सवाल के जवाब में गाना गाने लगे। कोहली से जब केएल राहुल की फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो कोहली ने इसका जवाब गाने के जरिए दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।
कोहली ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर चल रही चर्चाओं के जवाब में कहा, ‘फॉर्म और आउट ऑफ फॉर्म को लेकर मेरे जेहन में एक ही बात आती है। यह वही गाना है, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों को, कहीं बीत ना जाए रैना।”
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में काफी खराब फॉर्म में थे। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 15 रन बनाए थे। इसमें से 14 तो उन्होंने चौथे टी20 इंटरनैशनल मैच में ही बनाए थे। इसके बाद पांचवें मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। राहुल की जगह पांचवें मैच में विराट खुद रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे।
भारतीय कप्तान ने कहा कि बाहर लोगों में धैर्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट सेट-अप के बाहर के लोगों का अपना नजरिया होता है। लोगों के अपने दिमाग में चल रहा होता है कि प्लेयर के दिमाग में क्या चल रहा होगा। वह जजमेंट बन जाता है। और लोगों को आलोचना सुनने का बहुत शौक हो गया है। तो कोई प्लेयर नीचे होगा तो लोगों को बहुत मजा आता है उसे और नीचे गिराने में। टीम में हमें समझ आता है कि लोगों को कैसे मैनेज करना है।’
कोहली ने साफ किया कि टीम प्रबंधन अपने खिलाड़ियों के साथ है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है, ऐसा नहीं है कि आप क्रिकेट खेलना भूला जाते हैं। बस थोड़ा मेंटल क्लरिटी थोड़ी कम हो जाती है उस समय पर और उसी समय अगर आप दुनिया में क्या बात हो रही है के बारे में भी जानते हैं तो यह एक बाहरी फैक्टर आप अपने गेम में डाल रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक सिंपल गेम है आपको गेंद को देखना है और मारना है। आपको एक लम्हे में जीना होता है।
कोहली ने कहा, ‘कौन किस मकसद से बोलता है, क्यों बोलता है। किसका माहौल बनाया जा रहा है। ये सब चीजें बाहर ही रहें तो अच्छा है। टीम में हम ये चीजें नहीं आने देते हैं और न ही आने देंगे।’