DelhiNational

Brij bhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के घर गोंडा पहुंची दिल्‍ली पुलिस, परिवार से की पूछताछ

Spread the love

हाइलाइट्स

  • बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित घर पर दिल्‍ली पुलिस पहुंची है
  • दिल्‍ली पुलिस की टीम ने उनके परिवार, करीबियों और नौकरों से पूछताछ की है
  • यह पूछताछ महिला पहलवानों के यौन शोषण संबंधी आरोपों को लेकर हुई है

गोंडा: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij bhushan Sharan Singh News) के गोंडा स्थित घर पर दिल्‍ली पुलिस पहुंची है। पुलिस ने उनके परिवार, करीबियों और नौकरों से पूछताछ की है। यह पूछताछ महिला पहलवानों (Women wrestler protest) के यौन शोषण संबंधी आरोपों को लेकर हुई है। बीजेपी सांसद के दिल्‍ली स्थित घर पर भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल भी जांच के लिए ले लिए हैं। इस मामले में अब तक दिल्‍ली पुलिस 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली पुलिस की टीम बृजभूषण शरण सिंह के पुश्‍तैनी घर विश्‍नोहरपुर पहुंची। पुलिस टीम ने यहां करीब एक दर्जन लोगों के बयान लिए। इनमें बृजभूषण के परिवार के सदस्‍यों के अलावा उनके सहयोगी, सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने इन लोगों के नाम, मोबाइल नंबर, आईडी वगैरह दर्ज की हैं।

महिला पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। हालांकि, सोमवार को आरोप लगाने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद वे अपनी सरकारी नौकरियों पर लौट गईं। हालांकि, उन्‍होंने साफ किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि उनका आंदोलन खत्‍म हो गया है।

उनके इस कदम के बाद पहलवानों के समर्थन में 9 जून को होने वाली खाप की ओर से जंतर-मंतर पर प्रस्तावित धरना रद्द हो गया है। इस बारे में बीकेयू प्रमुख और बालियान खाप के नेता नरेश टिकैत ने कहा, ‘अगर शिकायत करने वाले ने खुद ही समझौता करने का फैसला कर लिया है तो हम क्या कह सकते हैं?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *