National

‘किसी को गंजा कहना महिला की ब्रेस्ट पर कमेंट करने जैसा’, अदालत ने बताया ‘यौन उत्पीड़न’

Spread the love

लंदन : किसी की शारीरिक बनावट के आधार पर उसका मजाक उड़ाना दुर्व्यवहार माना जाता है। लेकिन एक ब्रिटिश अदालत ने इसे ‘यौन उत्पीड़न’ करार दिया है। एक इंप्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि किसी शख्स को ‘गंजा’ कहना यौन उत्पीड़न है। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक कर्मचारी ‘गंजा’ कहे जाने की शिकायत लेकर अदालत पहुंचा। वेस्ट यॉर्कशायर में ब्रिटिश बंग कंपनी में 24 साल काम करने वाले टोनी फिन को पिछले साल नौकरी से निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

IPL 2022: खुशी से फूले नहीं समां रहे हार्दिक पंड्या, बने प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंचने वाले कप्तान

 

डेलीमेल की खबर के अनुसार टोनी फिन ने अदालत में तमाम दावे किए जिसमें से एक दावा यौन उत्पीड़न का था। उन्होंने कहा कि एक घटना के दौरान उन्हें फैक्ट्री सुपरवाइजर जैमी किंग की ओर से यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। फिन ने आरोप लगाया गया कि जुलाई 2019 में किंग ने उन्हें ‘गंजा’ कहते हुए गाली दी थी। जज ने कहा कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों के बाल ज्यादा झड़ते हैं इसलिए किसी के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करना भेदभाव का एक रूप है।

‘गंजा’ कहना महिला के ब्रेस्ट पर कमेंट करने जैसा
तीन सदस्यों के पैनल ने एक अनुभवी इलेक्ट्रीशियन और उसकी कंपनी के नियोक्ताओं के बीच विवाद पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने किसी शख्स को गंजा कहने की तुलना किसी महिला की ब्रेस्ट पर कमेंट करने से की। जज जोनाथन ब्रेन के नेतृत्व में पैनल ने आरोपों पर विचार किया कि क्या उसके गंजेपन पर टिप्पणी सिर्फ अपमान है या वास्तव में उत्पीड़न है। पैनल ने कहा, ‘हमारे फैसले में, ‘गंजा’ शब्द और सेक्स की संरक्षित विशेषताओं (protected characteristic of sex) के बीच संबंध है।’

कोर्ट ने बताया अपमानजनक व्यवहार
उन्होंने कहा, ‘हम इसे स्वाभाविक रूप से यौन संबंधित पाते हैं। किंग ने फिन के रंग-रूप पर यह टिप्पणी उनको आहत करने के लिए की जो अक्सर पुरुषों में पाई जाती है। इसलिए ट्रिब्यूनल का यह मानना है कि फिन के लिए ‘गंजा’ शब्द का इस्तेमाल करना, एक अपमानजनक व्यवहार था। इससे फिन की गरिमा को ठेस पहुंची है और उनके लिए भय का माहौल पैदा हुआ।’ पक्षपातपूर्ण बर्खास्तगी, गलत तरीके से बर्खास्तगी और यौन उत्पीड़न के दावों पर फिन को जीत हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *