Business

बारिश के जलभराव में डूब जाए कार, हो जाए नुकसान, क्या तब भी क्या मिलेगा इंश्योरेंस कवर? जानिए सब कुछ

Spread the love
  • बारिश में देश में कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है
  • जलभराव में गाड़ियों के डूबने और खराब होने की दिक्कतें आ रही हैं
  • पानी से गाड़ी को नुकसान होने पर रिपेयर का खर्च काफी ज्यादा आ सकता है
नई दिल्ली: बारिश का मौसम चल रहा है। कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। झमाझम बारिश के दौरान सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिल रहा है। दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों और गांव की सड़कों पर भी जलभराव देखा जा रहा है। बारिश में कई बार सोसायटी के बेसमेंट में पानी भरने की समस्या आ रही है। बारिश के जलभराव में कई गाड़ियों के डूबे होने की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। पानी से गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसमें काफी पैसा खर्च होता है। कई बार गाड़ी को रिपेयर कराने का खर्च गाड़ी की कीमत से ज्यादा हो जाता है, लेकिन अगर आपके पास गाड़ी का इंश्योरेंस कवर (Car Insurance Claim) है तो क्या इन सभी मामलों में आपको उसका (Car Insurance) फायदा मिलेगा? क्या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर से काम चलेगा? जानिए इंश्योरेंस (Insurance) के क्या फायदे हैं। वहीं आपको गाड़ी का कौन सा इंश्योरेंस लेना चाहिए।

पानी से होता है ये नुकसान

बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव से गाड़ियों को कई तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं। गाड़ी में अगर पानी घुस जाए तो दो तरह का नुकसान हो जाता है। इसमें गाड़ी का इंजन खराब हो सकता है। वहीं दूसरा इलेक्ट्रिकल सिस्टम और एक्सेसरीज को नुकसान हो सकता है। इंजन में पानी घुसने पर बड़ा खर्चा आता है। कई मामलों में यह 1 लाख रुपये से ज्यादा भी हो सकता है। एक्सेसरीज को रिपेयर करने में भी बहुत खर्चा आता है।

क्या इंश्योरेंस का मिलेगा लाभ

अगर आपने गाड़ी का इंश्योरेंस करा रखा है तो आपको इस तरह की सभी समस्याओं में इसका फायदा मिल सकता है। इसके लिए कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी फायदेमंद होती है। कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं, एक्सीडेंट, चोरी आदि से सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें आपको खराब मौसम की वजह से गाड़ी को हुए नुकसान को दुरुस्त कराने या इसे रिप्लेस करने का कवर मिलता है। हालांकि यह पॉलिसी वैकल्पिक होती है। ऐसे में गाड़ी को खरीदते समय यह जरूर चेक कर लें कि आपके इंश्योरेंस में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान पर कवर मिलेगा या नहीं।

बता दें कि कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसीज (comprehensive insurance policies) के कई फायदे होते हैं। इसमें आपको, आपकी कार को हुए नुकसान और थर्ड पार्टी की कोई भी देनदारी कवर होती है। इससे आपको वित्तीय जोखिम कम करने में मदद मिलती है। यह आपके काफी पैसे बचा सकती है।

क्या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है फायदेमंद

इंश्योरेंस कंपनी आपकी मदद कर सकती है, लेकिन इसमें एक समस्या है। आप कभी भी अपनी गाड़ी को हुए नुकसान का क्लेम नहीं कर सकते हैं, अगर इसमें केवल अनिवार्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (mandatory third-party insurance cover) कवर है। इसके लिए आपके पास कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

गाड़ी खरीदने के दौरान इस बात का ध्यान रखें की कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ही कराएं। आप कार या दूसरी किसी गाड़ी में पानी भरने की स्थिति में समय से उसके लिए इंश्योरेंस क्लेम करें। इसके अलावा अगर कार के इंजन में पानी चला गया है तो उसे स्टार्ट करने की कोशिश कभी न करें। सड़क गाड़ी के डूबने या उसमें पानी भरने की स्थिति में उसकी तुरंत वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो जरूर लें। यह आपके लिए सबूत का काम करेंगे। इंश्योरेंस क्लेम करते समय आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होते है उन्हें जरूर पेश करें।

कभी न करें ये काम

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। झमाझम बारिश के दौरान बेसमेंट में कभी भी अपनी गाड़ी पार्क न करें। अगर गाड़ी बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी हो तो उसे बाहर निकाल लें। बेसमेंट में अक्सर बारिश का पानी भरने की समस्या हो जाती है। वहीं सड़क पर जलभराव से गाड़ी निकालने के दौरान हमेशा धीमी स्पीड में ही निकालें। इस दौरान एक्सीलेटर से पैर न हटाएं। अगर किसी वजह से जलभराव में गाड़ी बंद हो जाए तो उसे स्टार्ट कभी न करें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जलभराव में गाड़ी स्टार्ट करने पर उसके इंजन में पानी घुस जाता है। इससे इंजन डैमेज होता है और इसे रिपेयर कराने में बड़ा खर्चा आता है।

One thought on “बारिश के जलभराव में डूब जाए कार, हो जाए नुकसान, क्या तब भी क्या मिलेगा इंश्योरेंस कवर? जानिए सब कुछ

  • Greetings! Very helpful advice in this particular article! It is the little changes that will make the largest changes. Many thanks for sharing!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *