Sports

गेल 14 हजार टी20 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने,5 साल में जड़ा पहला पचासा

Spread the love

नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle ) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की. हर कोने में चौके छक्‍कों की बरसात कर डाली. यूनिवर्स बॉस ने 9वें ओवर में एडम जम्‍पा की पहली गेंद पर लॉन्‍ग ऑन के ऊपर से छक्‍का जड़ा और इस बड़े शॉट के साथ ही उन्‍होंने अपने 14 हजार टी20 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं.
उन्‍होंने इस मैच के दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड की धुनाई की थी. दूसरे ओवर की आखिरी चार गेंदों पर उन्‍होंने 18 रन जोड़ लिए थे. गेल ने आखिरी चार गेंदों को 6,4,4,4 के लिए बाउंड्री तक पहुंचाया. क्रिस गेल ने एडम जम्‍पा के ओवर में लगातार 3 छक्‍के जड़कर 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 2016 के बाद से इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में यह उनका पहला पचासा है. उन्‍होंने पिछला अर्धशतक टी20 वर्ल्‍ड कप में जड़ा था.

67 में से 58 रन सिर्फ चौके छक्‍कों से
गेल ने अपनी आतिशी पारी में 38 गेंदों पर 67 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 58 रन तो सिर्फ चौके और छक्‍कों से ही जोड़े. गेल ने अपनी विस्‍फोटक पारी में 4 चौके और 7 छक्‍के लगाए. उनके नाम 430 टी20 मैचों में कुल 14 हजार 38 रन हो गए हैं. इस दौरान उन्‍होंने 22 शतक और 87 अर्धशतक जड़े.

उनका सर्वश्रेष्‍ठ टी20 स्‍कोर नाबाद 175 रन का है, जो उन्‍होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ जड़े थे. इसके बाद 2015 में केंट के खिलाफ नाबाद 151 रन की पारी, 2017 में ढाका डायनामाइट के खिलाफ नाबाद 146 रन, 2012 में कैपिटल्‍स के खिलाफ नाबाद 128 रन और 2017 में खुलना टाइटंस के खिलाफ नाबाद 126 रन की पारी खेली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *