पहले आर्मी चीफ को श्रद्धांजलि देने में कांग्रेस से हो गई चूक, लोगों ने मारे ताने
नई दिल्ली. देश के पहले आर्मी चीफ कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा (Kodandera Madappa Cariappa) की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस (Congress) की ओर से एक ट्वीट किया गया लेकिन गलती से कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा की फोटो की जगह मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की तस्वीर लगा दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस गलती को पकड़ लिया और अलग अलग तरह के रिएक्शन देने लगे. हालांकि बाद में कांग्रेस ने अपनी गलती सुधार ली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
15 जनवरी 1949 को लेफ्टिनेंट जनरल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा पहले भारतीय के तौर पर कमांडर इन चीफ बने थे. हर साल इस दिन को सैन्य दिवस (Army Day) के तौर पर मनाया जाता है. लेफ्टिनेंट जनरल केएम करिअप्पा का 15 मई 1993 में बेंग्लुरु में निधन हो गया था. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन गलती से फोटो लगाने में गलती हो गई. कांग्रेस के इस ट्वीट में कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा की जगह मानेकशॉ की फोटो लगा दी गई.
Meanwhile tdy at Rahuls Cong .. this ??
— Rajeev Chandrasekhar ?? (@rajeev_mp) May 15, 2021
Field Marshal Manekshaw image instead of Field Marshal Cariappa on his death anniversary pic.twitter.com/8Q4WIbKPBq
अनुषा रवि ने लिखा कि जानकारी नहीं होना अलग बात है लेकिन ट्वीट करने वाले को मानेकशॉ का नाम तो पढ़ लेना चाहिए था। फोटो बैज पर नाम साफ- साफ दिख रहा है।
Not knowing national icons is one thing, doesn’t the person handling @INCIndia page even know how to read English? Field Marshall Sam Manekshaw’s name is written crystal clear on the name badge. How ridiculous. pic.twitter.com/IrcAK5j6ps
— Anusha Ravi Sood (@anusharavi10) May 15, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतने साल के शासन के अनुभव के बाद भी मानेकशॉ और करिअप्पा के बीच अंतर नहीं कर पा रहे हैं।
60 years of administrative experience, still unable to distinguish between Sam Manekshaw and KM Cariappa https://t.co/oupjJEmlpl pic.twitter.com/1osdEX5h3b
— CK (@chaos_2406) May 15, 2021