Sports

IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी

Spread the love

खास बातें
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने मंगलवार को चौथे दिन ही 317 रन से अपने नाम कर लिया। इस तरह चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अहमदाबाद में 24 फरवरी से होने वाला अगला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। कोहली की टोली ने मैच जीतने के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम महज 164 रन पर ही सिमट गई।
लाइव अपडेट
01:22 PM, 16-FEB-2021
दर्शकों के बीच खास जीत
भारत की यह रनों के लिहाज से पांचवीं बड़ी जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने अपनी सबसे बड़ी छह जीत में से पांच जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं। मैच के बाद विराट कोहली ने दर्शकों की वापसी पर मिली इस जीत को खास बताया।

01:03 PM, 16-FEB-2021
अश्विन मैन ऑफ द मैच
रविचंद्रन अश्विन इस जीत के असली हीरो रहे। टीम इंडिया की इस जीत में इस अनुभवी गेंदबाज ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त योगदान दिया। पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ दिया, उन्होंने 148 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर तीन अहम विकेट भी चटकाए।

12:50 PM, 16-FEB-2021
अब ऐसा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का गणित

12:41 PM, 16-FEB-2021
रन के लिहाज से भारत की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत
भारत ने यह मुकाबला 317 रन से जीता, इससे पहले 1986 में लीड्स में खेला गया मुकाबला 279 रन के अंतर से अपने नाम किया था।
 

12:35 PM, 16-FEB-2021
भारत ने 317 रन से जीता मैच
मोईन अली को कुलदीप यादव ने निपटाते हुए अपना दूसरा शिकार बनाया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर ही सिमट गई, इस तरह मंगलवार को मैच के चौथे दिन ही भारत ने मुकाबला 317 रन से अपने नाम कर लिया। इस तरह चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। कोहली की टोली ने मैच जीतने के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके आगे पूरी इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिए।
12:33 PM, 16-FEB-2021
मोईन अली की आतिशी पारी जारी
अक्षर पटेल के बाद रविचंद्रन अश्विन की पिटाई हुई। मोईन ने उनके ओवर में 11 रन बनाए। फिलहाल वह 16 गेंद में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12:27 PM, 16-FEB-2021
मोईन अली ने उड़ाए लगातार तीन छक्के
52वें ओवर की आखिरी तीन बॉल पर मोईन अली ने लगातार तीन छक्के जड़े। गेंदबाज अक्षर पटेल थे। मोईन 12 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 145/9
12:22 PM, 16-FEB-2021
डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले नौवें खिलाड़ी अक्षर पटेल
ओली स्टोन बिना खाता खोले LBW हुए, इसी के साथ उनके पांच विकेट भी पूरे हुए।
 

12:14 PM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म
116 रन पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा। कप्तान जो रूट, लंच के बाद फेंके गए पहले पूरे ओवर की दूसरी ही गेंद में आउट हुए। अक्षर पटेल ने चौथा विकेट लिया। स्लिप में रहाणे ने कैच लिया।
 

12:10 PM, 16-FEB-2021
लंच के बाद खेल दोबारा शुरू
इंग्लैंड की हार तो तय है, लेकिन मैच कितना लंबा चलता है, यह देखने वाली बात होगी। कुलदीप यादव अपना अधूरा ओवर पूरा करेंगे।
11:45 AM, 16-FEB-2021
अबतक के खेल का लेखा-जोखा

11:34 AM, 16-FEB-2021
जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर भारत

11:30 AM, 16-FEB-2021
लंच तक का खेल खत्म
पहले सत्र में 29.3 ओवर फेंके गए जिसमें इंग्लैंड 63 रन बना पाया और उसके चार विकेट भी गिरे। 482 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड सात विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना पाया है। कप्तान जो रूट 33 रन बनाकर अकेले संघर्ष कर रहे हैं। मेहमानों को जीत के लिए दो सेशन और एक दिन में 366 रन और चाहिए।
11:28 AM, 16-FEB-2021
आखिरकार कुलदीप को मिला विकेट
बेन फोक्स का शिकार कर कुलदीप ने अपना पहला और इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। 48.3 ओवर में फोक्स ने मिडविकेट पर खड़े अक्षर पटेल की ओर दे मारी, जिसे कैच करने में उन्होंने कोई गलती नहीं की।
11:21 AM, 16-FEB-2021
सिराज ने टपकाया आसान कैच
करीबन दो साल बाद पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव अपना पहला विकेट लेते, लेकिन जो रूट के स्विप शॉट पर सिराज कैच लपक न सके और आसान मौका गंवाया। 
 

11:11 AM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा
अक्षर पटेल ने ओली पोप को जाल में फंसाया और अपना तीसरा शिकार किया। स्विप मारने के प्रयास में आउट हुए, गलत गेंद चुनी और शॉट हवा में गया, जिसे लपकने में इशांत शर्मा ने कोई चूक नहीं की। पोप 12 रन बनाकर आउट। 44 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर: 111/6
11:08 AM, 16-FEB-2021
दिन का पहला ओवर लेकर आए कुलदीप यादव
इस पिच पर कुलदीप जैसे कलाई के स्पिनर काफी प्रभावी हो सकते हैं, लेकिन कप्तान कोहली उनसे गेंदबाजी कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। अगर ओवर नहीं देना था तो प्लेइंग इलेवन में शामिल ही क्यों किया? जैसे कई सवाल सोशल मीडिया पर तैर भी रहे हैं।
11:03 AM, 16-FEB-2021
खब्बू बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ हैं अश्विन

10:59 AM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड के 100 रन पूरे
महज दो गेंद पुराने बल्लेबाज ओली पोप ने इशांत शर्मा को चौका मारा और इसके साथ इंग्लैंड के 100 रन भी पूरे। 41वें ओवर से छह रन आए।
10:46 AM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड की आधी टीम लौटी
90 रन पर पांचवां विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन ने दसवीं बार बेन स्टोक्स का शिकार किया, पहली पारी में भी इस लोकल ब्वॉय ने इंग्लिश ऑलराउंडर को चलता किया था। फुल गेंद को स्टोक्स टर्न के लिए खेल रहे थे, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पैड पर टकराई और कोहली ने सफाई से कैच पूरा किया।
10:38 AM, 16-FEB-2021
पंत और फोक्स दोनों ही विकेटकीपर ने प्रभावित किया है

10:27 AM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड का स्कोर 88/4
जो रूट 20 रन बना चुके हैं तो बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को जीतने के लिए अभी भी 394 रन चाहिए।
10:17 AM, 16-FEB-2021
टीम की अहम कड़ी हैं शुभमन
पता लगा है कि मैच के तीसरे दिन यानी सोमवार को गिल अपनी बाईं बाह चोटिल कर बैठे, उन्हें एहतियातन स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आंकलन कर रही है। वह आज फील्डिंग भी नहीं करेंगे।
10:12 AM, 16-FEB-2021
शुभमन चोटिल, आज फिल्डिंग नहीं करेंगे

रूट-स्टोक्स पर दारोमदार
अंग्रेजों को अभी भी 390 से ज्यादा रन बनाने हैं। कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं।
09:52 AM, 16-FEB-2021
अश्विन ने आते ही लिया विकेट
डेन लॉरेंस स्टंपिंग। विकेट के पीछे ऋषभ पंत की बेहतरीन स्टंपिंग। इंग्लैंड ने 66 पर गंवाया चौथा विकेट। जो रूट का साथ देने बेन स्टोक्स पहुंचे। 


 

09:45 AM, 16-FEB-2021
जाल बुनते अश्विन

09:38 AM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड इसी तरह मैच पलटने की उम्मीद में

09:32 AM, 16-FEB-2021
मोहम्मद सिराज लेकर आए पहला ओवर
लगता है विराट पेस और स्पिन कॉम्बिनेशन से गेंदबाजी करेंगे। पहले ओवर की जिम्मेदारी सिराज ने संभाली तो दूसरे ओवर में गेंद अक्षर पटेल को थमाई। दोनों गेंदबाजों ने 1-1 रन दिए।
09:26 AM, 16-FEB-2021
चौथे दिन का खेल शुरू होने वाला है

09:17 AM, 16-FEB-2021
इंग्लैंड जीता तो सबसे बड़ा टेस्ट लक्ष्य हासिल करेगा
भारत में अब तक सबसे बड़ा 387 रन का लक्ष्य भारत ने ही साधा है। एशिया में टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन ही सबसे बड़ा स्कोर रन है। इंग्लैंड के सामने एवरेस्ट फतह करने से भी बड़ी चुनौती है, ऐसे में टर्न होती पिच को देखकर नहीं लग रहा कि इंग्लैंड इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर पाएगा। अब यह देखना रोचक होगा कि इंग्लिश टीम आज अपनी पारी को कितना लंबा खींच पाती है। अक्षर पटेल-रवि अश्विन का सामना करना आसान नहीं होगा।
09:09 AM, 16-FEB-2021
चौथे दिन की पिच पर इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी मुश्किल

08:59 AM, 16-FEB-2021
टीम इंडिया जीतकर मयंक अग्रवाल को देगी तोहफा?

08:49 AM, 16-FEB-2021
लॉरेंस-रूट क्रीज पर
इंग्लैंड को जीत के लिए 429 और बनाने हैं। लेन लॉरेंस 29 रन तो कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो तो एक विकेट अश्विन ने चटकाया।
08:39 AM, 16-FEB-2021
IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी
नमस्कार, अमर उजाला डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन है। भारतीय टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है। इंग्लैंड के सात विकेट लेते ही विराट सेना चार मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लेगी तो अंग्रेजों को दो दिन के भीतर 482 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल करना है, जिसमें से उसने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *