दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर IT विभाग ने मारे छापे, 22 ठिकानों पर तलाशी जारी
आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि फिलहाल, विभाग के अधिकारी समूह से जुड़े प्रमोटरों के आवास पर तलाशी कर रहे हैं. आयकर विभाग की तरफ से दैनिक भास्कर के दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के दफ्तरों पर तलाशी जारी है.
खबर है कि प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर विभाग की टीम मौजूद है. यह कार्रवाई दिल्ली और मुंबई की टीम की तरफ से संचालित की जा रही है.
भास्कर कार्यालय के सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही किसी को बाहर भी नहीं किया जा रहा है। पूरे सर्च ऑपरेशन को दिल्ली और मुंबई की एक टीम द्वारा चलाया जा रहा है। छापेमारी में 100 से ज्यादा अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं. छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘रेडजीवी जी, प्रेस की आजादी पर कायराना हमला! दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालयों पर अब आयकर छापे। लोकतंत्र की आवाज को लाल राज खामोश नहीं कर सकता।’