दुनिया में समीकरण बदले, पर भारत-रूस दोस्ती मजबूत होती गई….पुतिन से बोले PM मोदी
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने कहा कई बदलाव आए लेकिन भारत- रूस मित्रता यथावत
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस मौके पर कहा कि भारत हमारा पुराना मित्र
- दोनों देशों के बीच ट्रेड में पिछले 9 महीनों में 38% की बढ़ोतरी देखी गई
नई दिल्ली
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में बातचीत शुरू है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में वैश्विक स्तर पर कई बदलाव आए लेकिन इन सबके बीच भारत- रूस मित्रता यथावत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक दूसरे के लिए विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रियों के बीच सोमवार बैठक हुई जिससे सहयोग बढ़ाने का एक नया अवसर मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान और दूसरे मुद्दों पर हम निरंतर संपर्क में रहे।
मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत कोर डेवलपमेंट और को प्रोडक्शन से हमारा रक्षा सहयोग और मजबूत हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी हमारे रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए हम एक दीर्घकालिक दृष्टि अपना रहे हैं। हमने 2025 तक 30 बिलियन डॉलर ट्रेड और 50 बिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस मौके पर कहा कि भारत हमारा पुराना मित्र है। इस साल दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ा है। हम भारत को एक महान शक्ति के रूप में देखते हैं। हमारे सैन्य संबंध अद्वितीय हैं। मुझे भारत का दौरा करके बहुत खुशी हो रही है। पिछले साल दोनों देशों के बीच ट्रेड में 17% की गिरावट हुई थी परन्तु इस साल पहले 9 महीनों में ट्रेड में 38% की बढ़ोतरी देखी गई है।